Uttar Pradesh

मेरठ के मौसम ने बिगाड़ा रणजी मैच का मिजाज! यूपी और बिहार की टीम को करना होगा शनिवार का इंतजार



विशाल भटनागर/मेरठ : मेरठ में भामाशाह क्रिकेट मैदान में उत्तर प्रदेश और बिहार टीम के बीच आज शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मैच होना था. मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होना था लेकिन, खराब रोशनी के कारण मैच शुरू नहीं हो सका. सुबह से शाम तक क्रिकेट प्रेमी मौसम साफ होने का इंतजार ही करते रहे लेकिन मौसम में कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया. जिससे क्रिकेट प्रेमियों में निराशा देखने को मिली. ऐसे में अब शनिवार 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश और बिहार की टीम के बीच मैच शुरू होने की उम्मीद है.

भामाशाह पार्क ग्राउंड पर निर्धारित समय पर ही खिलाड़ी पहुंच गए थे. जिससे कि टॉस के बाद मैच शुरू हो जाए. लेकिन मैच शुरू नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश व बिहार की टीम के खिलाड़ी नेट पर अभ्यास और ग्राउंड पर फुटबॉल से खेलते हुए ही नजर आए. अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों की नजर भी आसमान पर थी. जिससे कि उनका खेल शुरू हो जाए.

ऑन फील्ड अंपायर ने लिया फैसलाऑन फील्ड अंपायर अनिल चौधरी और अक्षय मराठे ने फील्ड पर जाकर कई बार मौसम की स्थिति को देखा लेकिन जिस तरह का मौसम था. उस स्थिति में मैच संभव नहीं था .गौरतलब है कि मेरठ के भामाशाह पार्क में होने वाले इस रणजी मैच में भुवनेश्वर कुमार तो नहीं खेलेंगे.लेकिन इंडिया के सिक्सर किंग रिंकू सिंह खेल रहे हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ी स्टार बल्लेबाज की बैटिंग को लाइव देखना चाहते थे. दरअसल यह मैच 19 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होना है. ऐसे में देखना होगा कि शनिवार को मौसम को मौसम का मिजाज क्या रहेगा.
.Tags: Cricket news, Local18, Meerut news, Sports news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 21:57 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top