मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेंदुआ दिखने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. पिछले एक माह में ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तेंदुए होने की क्षेत्र वासियों द्वारा बात कही गई. जिसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन तेंदुआ नहीं मिल पाया है. इसी कड़ी में अब कैंट क्षेत्र में भी तेंदुआ देखे जाने की बात कही गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग लगातार तेंदुए को खोजने का ऑपरेशन चला रहा है, जिससे कि गुलदार को जल्द पकड़ लिया जाए.मेरठ वन विभाग के डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि तेंदुआ होने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई है. जिसके बाद टीम को लगा दिया गया है. टीम लगातार वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, जिससे कि जल्द से जल्द तेंदुए को ढूंढकर रेस्क्यू कर लिया जाए. लोगों को राहत मिल जाए. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जैसे ही तेंदुए की झलक देखने को मिले, तुरंत क्षेत्रीय वन अधिकारी, मेरठ मोबाइल नंबर- 7078088105, गौरव कुमार, वन्य जीव रक्षक मोबाइल नंबर- 8279496937, 7536058243, कमलेश कुमार, वन्य जीव रक्षक मोबाइल नंबर- 9917313608, 9368396336 तथा प्रभागीय कार्यालय के फोन नंबर- 0121-2641762 पर सूचित करें,ताकि समय रहते ही उसको पकड़ लिया जाए. साथ ही उन्होंने अपील की है कि किसी भी वीडियो को भेजने से बचें.एक साल में कई बार आ चुका है तेंदुआपिछले एक साल में तेंदुआ निकलने की घटनाएं आम हो चुकी हैं. चाहें हम बात मोदीपुरम की करें या फिर ज्वाला नगर, कैंट, खरखौदा या फिर भावनपुर सहित अन्य स्थानों पर तेंदुआ कई बार देखा गया था. कई स्थानों पर तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया है.दहशत में कैंट क्षेत्र के लोगकैंट इलाके के आसपास के लोग काफी दहशत में हैं. रात के समय में खुद और बच्चों को निकलने में भी परहेज कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में मुस्तैद है. वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिस टीपी नगर क्षेत्र में तेंदुए को ढूंढने के लिए वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी लेकिन इसके बावजूद भी में तेंदुआ नहीं मिला. कहीं वही तेंदुआ तो यह कैंट में नहीें पहुंच गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 18:25 IST
Source link
Unemployment slides to 4.7% in November, signals steady grip of job market recovery
Alongside the fall in unemployment, both the labour force participation rate and the worker population ratio showed an…

