Uttar Pradesh

मेरठ के ‘I Love You’ केस में प्रशासन की सख्ती, स्कूलों में मोबाइल को लेकर ये हैं नियम?



रिपोर्ट- विशाल भटनागर 

मेरठ. ‘आई लव यू’ (I LOVE YOU) प्रकरण के बाद मेरठ प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. स्कूल कॉलेज में अभी तो देखा जाता था कि इंटर के छात्र-छात्राएं कक्षा में मोबाइल भी लेकर आते थे, जबकि पहले से ही मोबाइल बैन था. मगर कोरोना काल के बाद ऑनलाइन क्लासेज को देखते हुए स्टूडेंट को कॉलेज प्रशासन द्वारा भी कुछ ढील दी गई थी. लेकिन जिस तरीके से किठौर की शिक्षिका को आईलवयू प्रकरण में वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद में प्रशासन ने यह सख्ती अपनाई है. जिससे कि इस तरह के वीडियो भविष्य में वायरल ना हो.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा द्वारा मोबाइल प्रकरण को लेकर कॉलेज प्रबंधक और प्रधानाचार्य को सख्त एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, अगर किसी भी स्टूडेंट की कक्षा में मोबाइल पाया जाएगा. उसकी सीधी जिम्मेदारी कॉलेज प्रिंसिपल और मैनेजमेंट की होगी. ऐसे में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाए कि किसी भी स्टूडेंट के पास मोबाइल ना मिले.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

जानिए क्या था पूरा मामलागौरतलब है कि, मेरठ के किठौर स्थित एक गांव में छात्र द्वारा शिक्षिका को ‘आई लव यू’ (I LOVE YOU) बोल वीडियो को वायरल कर दिया था. जिससे शिक्षिका काफी आहत थी. इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराने के बाद छात्र के परिजनों द्वारा धमकी दी गई थी. हालांकि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित छात्र और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी है. मगर भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. मेरठ शिक्षा विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है. जो प्रकरण की जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी. इसी कड़ी में जो पूर्व से प्रशासन के मोबाइल को लेकर बंद के निर्देश है. उसका भी गहनता से स्कूल में पालन हो प्रधानाचार्य और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी तय की है.

बताते चलें कि कोरोना कॉल में जिस तरीके से ऑनलाइन क्लास चली थी. उसके बाद से देखा गया था कि कुछ स्कूलों में छात्र छात्राएं मोबाइल लेकर आ रहे हैं. लेकिन आज फिर से प्रतिबंध रहेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Meerut city newsFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 13:55 IST



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top