रिपोर्ट- विशाल भटनागरमेरठ. स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए आपने देखा होगा कि सभी शिक्षक अलग-अलग विधाओं का उपयोग करते हैं. जिससे कि स्टूडेंट आसानी से अपने विषय को समझ सके. लेकिन मेरठ से लगभग 10 किलोमीटर दूर नराहड़ा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद मतीन आजकल चर्चाओं में बने हुए है.उनका जो पढ़ाने का तरीका है. वह बिल्कुल अलग है. जी हां जहां वह स्केल और रस्सी के माध्यम से गणित के कठिन फार्मूले को आसानी से समझाते हैंबच्चों को पढ़ाने का यह तरीका इतना अच्छा है कि बच्चे भी खेल खेल में मास्टर जी की सारी बातों को समझ जाते हैं. वह अलग-अलग चार्ट बनाकर कठिन से कठिन गणित के फार्मूले को चुटकी में स्टूडेंट को समझा देते हैं. इतना ही नहीं अगर हम चतुर्भुज की बात करें तोअक्सर स्टूडेंटउ समें उलझे हुए दिखाई देते हैं. लेकिन मास्टर साहबस्केल और चार्ट पेपर का ऐसे उपयोग करते हैं कि स्टूडेंट खेलते हुए सम विषम सब कुछ समझ जाते हैं.अन्य शिक्षक को भी करते हैं प्रेरितउच्च प्राथमिक विद्यालय नराहड़ा विकास क्षेत्र में प्रधानाध्यापक मोहम्मद मतीन ने News18local से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह वर्ष 2005 से अनेकों शहर में विज्ञान मेले में शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए अन्य शिक्षकों को भी इसी तरीके से स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं. उनका कहना है कि स्टूडेंट जो खेल खेल में समझ जाते हैं. वह किताबों से समझाने में अधिक समय लगता है.राष्ट्रपति पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानितशिक्षा के क्षेत्र में इसी लगन को देखते हुए उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इतना ही नहीं आदर्श पाठ योजना का राज्य स्तरीय पुरस्कार, कला व पपेट्री राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पुरस्कार,राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में स्वर्ण पदक,राष्ट्रीय अध्यापक विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम पूना और फरीदाबाद में प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन, राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार अभियान में सम्मानऔर सैंकड़ों विज्ञान कार्यक्रमों व शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशालाओं में प्रशिक्षक और रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिभाग किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 08:17 IST
Source link
Vitamin D3 supplementation slashes second heart attack risk in study
NEWYou can now listen to Fox News articles! People with a history of cardiac arrest could protect themselves…

