Uttar Pradesh

मेरठ के डॉक्टरों ने किया कमाल, डिवाइस क्लोजर विधि से बंद किया 18 साल के युवक का दिल का छेद



विशाल भटनागर/मेरठ. लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 40 सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में संचालित हृदय विभाग के विशेषज्ञ द्वारा एक डिवाइस क्लोजर विधि के नाम माध्यम से एक नया कीर्तिमान हासिल किया है.

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वी डी पाण्डेय ने बताया कि अभी तक विभाग मेंशिशुओं के दिल का छेद डिवाइस क्लोजार विधि से बंद किया गया है. लेकिन अब इस तकनीक के माध्यम वयस्क मरीजों को लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया गया है.

18 साल के युवा का हुआ सफल इलाज

हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज सोनी ने बताया कि हसनपुर निवासी 18 वर्षीय नीरज नाम का एक मरीज उनकी ओपीडी में इलाज कराने के लिए आया था. जिसके दिल में जन्मजात छेद था. जिसका साइज 30 एमएम छेद था. जिस कारण मरीज को सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही थी. यही नहीं दिल में छेद होने के कारण दिल के दाएं तरफ का प्रेशर 58 हो गया था. जोकि सामान्यतः 10 से कम रहता है.

प्रेशर बढ़ जाने के कारण मरीज का कहीं इलाज नहीं हो रहा था. यही नहीं ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भी मना कर दिया गया था. जिसके बाद मरीज द्वारा उनके विभाग में आकर संपर्क किया गया. इसके बाद सर्वप्रथम मरीज को 1 महीने तक प्रेशर कम करने की दवा दी गई. उसके बाद मरीज की ईको कार्डियोग्राफी की गई. जिसमें वह डिवाइस क्लोजर के लिए फिट पाया गया. तब आधुनिक विधि के माध्यम से उसका डिवाइस क्लोजर विधि के माध्यम से इलाज किया गया. अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है.

महिला मरीज की भी बचाई जान

बताते चलें विभाग में इसी प्रकार के मरीज पहुंच रहे हैं. जो सरकारी सुविधाओं के बीच बेहद कम दरों में अपना इलाज करा पाते हैं. ऐसे ही एक 22 वर्षीय साक्षी नाम की महिला भी दिल में हो रही परेशानी से काफी परेशान थी. डॉक्टर धीरज सोनी और उनकी टीम द्वारा पलमोनरी वाल्व बैलून डाइलेटेशन विधि द्वारा मरीज के पल्मोनरी वाल्व का सफल ऑपरेशन किया. मरीज अब स्वस्थ है कल छुट्टी कर दी जाएगी.

मरीज को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा

बताते चलें कि शासन द्वारा इस विभाग में आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. जिनके माध्यम से मरीज की हर बीमारी पर बारीकी से नजर रखी जाती है. मरीज को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाता है. वहीं दूसरी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने डॉक्टर धीरज सोनी एवं उनकी टीम को सफल ऑपरेशन करने के लिए बधाई दी.
.FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 22:27 IST



Source link

You Missed

Russia, US to join Navy events next year; China, Pak & Turkey not invited
Top StoriesNov 1, 2025

रूस, अमेरिका अगले साल नौसेना कार्यक्रम में शामिल होंगे; चीन, पाकिस्तान और तुर्की को आमंत्रित नहीं किया गया है

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन समारोहों में भारत की नौसेना के लिए मुक्त, खुले, और…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

पहले महारैली और अब मायावती ने चल दी बड़ी चाल, अखिलेश यादव के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विरोधियों को पटखनी देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. उन्होंने…

'When is appropriate time for J&K statehood restoration?' CM Omar asks Centre
Top StoriesNov 1, 2025

जम्मू-कश्मीर राज्य की स्थिति बहाल करने के लिए उचित समय क्या है? सीएम उमर ने केंद्र से पूछा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को ‘सही समय’ के बारे में बार-बार जोर देने के…

Scroll to Top