Uttar Pradesh

मेरठ:-घर की छतों पर गौरैया की चहचाहट वापस लाने के लिए वन विभाग ने शुरू की मुहिम



मेरठ:- हर घर में चहचहाने वाली गौरैया Sparrow को ढूंढने के लिए मेरठ वन विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है.गौरैया की गिनती counting करने के लिए विभाग द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जनता के बीच यह संदेश भेजा जा रहा है कि यदि किसी को कहीं पर भी गौरैया का घोसला या गौरैया दिखती है तो वो फ़ोटो लेकर व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से गौरैया का पता बता सकते हैं.जिससे गौरैया की गणना की जा सके.इस मुहिम में वन विभाग ने सामाजिक संस्थाओं NGO को भी अपने साथ जोड़ा है.इसके बाद सामाजिक संस्थाएं भी गौरैया को ढूंढने और बचाने के लिए अनेकों प्रयास कर रही हैं.
घोंसले के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन कर रहे वितिरतसामाजिक संस्थाएं भी अब गौरैया को ढूंढने में लगी हुई हैं.जिसमें वह जागरूकता अभियान चलाकर कहां गई मेरे आंगन की गौरैया को ढूंढ रही हैं.एनवायरनमेंट क्लब के सदस्य द्वारा विशेष रूप से जिनके घर के आस-पास भी गौरैया आती है.उन लोगों को मिट्टी के बर्तन भी वितरित किए जा रहे हैं.बताते चलें कि गौरैया के बारे में कहा जाता है कि यह घर के बीच में रहकर भी दाना पानी खा लेती है.मनुष्य से मिलनसार होती है.लेकिन कहीं ना कहीं बढ़ती आबादी के बीच अब गौरैया की संख्या कम हो गई है.डीएफओ राजेश कुमार ने NEWS-18 LOCAL MEERUT से बातचीत करते हुए बताया कि इस मुहिम में आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा है.लोग ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी गौरैया का पता बता रहे हैं.उन्होंने कहा कि गौरैया के लिए विशेष रूप से घोंसले व अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं हालांकि यह चिड़िया घर में ही रहना पसंद करती है. ऐसे में इनकी गणना की जा रही है.जिससे कि पता चल सके कि मेरठ में कुल कितनी गौरैया हैं.
रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Meerut news, Social media



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top