Uttar Pradesh

मेरठ एक्सप्लेनर:-नौचंदी मेले में सैर सपाटे के साथ आपको मिलेगी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी 



रिपोर्ट :- विशाल भटनागर, मेरठमेरठ:- अगर आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की जानकारी नहीं है.तो अब आपको अलग-अलग सरकारी कार्यालय का रुख नहीं करना पड़ेगा एक ही स्थान पर सभीजनकल्याण योजनाओंकी जानकारी मिल जाएगी.जी हां आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है ? कि एक ही स्थान पर आपको सभी जानकारी मिल जाएं.दरअसल इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक खास पहल की गई है.
नौचंदी मेले में लगे हैं सभी सरकारी विभाग के स्टॉलपश्चिम उत्तर प्रदेश West Uttar-pradesh के ऐतिहासिक नौचंदी मेले historical Nauchandi fair में अबकी बार सभी सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाये गये हैं.जिससे आमजन के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं.उनकी जानकारी पत चल सके.इसमें एक तरफ जहां आपको जिला समाज कल्याण विभाग से संबंधित क्या-क्या योजनाएं हैं, कैसे छात्रवृत्ति मिलेगी, स्वास्थ सेवाओं को लेकर कौन-कौन सी स्कीम सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं.चाहे आयुष्मान कार्ड हो,गोल्डन कार्ड सहित तमाम स्वास्थ विभाग की सुविधाएं जान सकते हैं.वहीं खेती करते समय किस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए,सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि कैसे पहुंचाई जाती है,कैसे आपको लोन मिल सकता है,किस तरीके से आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता सकता है उसके बारे में आप जानकारी हासिल कर सकते हैं.ऐसे ही लगभग 16 से ज्यादा विभागों की वहां पर प्रदर्शनी लगाई गई है.
पहले थी एक ही जगह सब स्टॉल अब हो गये अलग-अलगनौचंदी मेले में पहले पटेल मंडप के पास सभी सरकारी स्टॉल्स को लगाया गया था.हालांकि इसमें कुछ परिवर्तन कर दिया गया है.कुछ स्टॉल पटेल मंडप के पास लगे हुये हैं.बताते चले कि जिला प्रशासन की यह मंशा थी कि आम लोगों तक सरकार की जो योजनाएं हैं.वह पहुंच सकें.क्योंकि अगर नौचंदी मेले की बात करें तो प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं.ऐसे में मेले के साथ -साथ लोगों को सरकार की योजनाओं के लाभ के विषय में भी जानकारी मिलेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 11:17 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top