हाइलाइट्सदृष्टिहीन माता-पिता को कांवड़ पर बैठाया और हरिद्वार से जल लेकर आए. जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने किया सम्मान.मेरठ. सावन माह में उत्तर प्रदेश में कई जगह कांवड़िए नजर आ रहे हैं. इनके बीच कुछ ऐसे भी हैं, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. ये हैं कलयुगी श्रवण कुमार, जो अपने माता-पिता को इस पावन माह में कंधे पर बैठाकर यात्रा करवा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान देखने को मिला. यहां गाजियाबाद में लोनी के रहने वाले विकास गहलोत ने कंधे पर कांवड़ में अपने दृष्टिहीन माता-पिता को बैठाया और हरिद्वार से जल लेकर आए. विकास के अनुसार, बुजुर्ग माता-पिता को चलने में दिक्कत होती है. इसके अलावा दोनों ही दृष्टिहीन हैं. ऐसे में कलयुग के श्रवण कुमार ने दोनों को कंधे पर बैठाकर यात्रा का मन बनाया.
किया गया सम्मानजिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी अपने क्षेत्र का और कांवड़ यात्रा का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर कलयुग के श्रवण कुमार विकास गहलोत पर पड़ी. उन्होंने रुककर कांवड़िए का सम्मान किया. उन्होंने विकास गहलोत से बात की उनका हालचाल जाना और जरूरत का सामान मुहैया कराया. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस कलयुग के श्रवण कुमार को नकद धनराशि देकर उत्साहवर्धन भी किया. जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
मुस्लिम समाज ने पेश की मिसालवहीं, मुस्लिम समाज ने रविवार को कई जगहों पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर मिसाल पेश की. मुस्लिम समाज के लोग बकायदा कैंप लगाकर कांवड़ियों की सेवा के लिए तत्पर दिखे. गले लगकर मुस्लिम भाईयों ने कांवड़ियों का स्वागत किया. फल-फूल, भोजन इत्यादि कराकर मुस्लिम समाज के लोग स्वयं को कृतार्थ महसूस कर रहे थे. इन सभी का कहना था कि आस्था में शक्ति होती है, वो इसी शक्ति को ही प्रणाम कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Kanwar yatra, Loni news, Meerut news, SawanFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 23:49 IST
Source link
Parliament winter session: Worked longer, scrutinised less
NEW DELHI: Parliament’s winter session saw seven of nine bills passed within a week of introduction, even as…

