हाइलाइट्सघटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के नूर गार्डन की हैआदिल और उसके दोस्तों के बीच 2000 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया थापुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया हैमेरठ. यूपी के मेरठ में महज 2000 रुपये के विवाद में दोस्तों ने ही दोस्त का कत्ल कर दिया। रुपए लौटाने की बात कहकर पहले घर से बुलाया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस दौरान दो लोगों को गोली लगी, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के नूर गार्डन की है, जहां आदिल और उसके एक साथी को कई गोलियां लगी. अस्पताल में आदिल की मौत हो गई, जबकि साजिद अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. बता दें कि आदिल और उसके दोस्तों के बीच 2000 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. सोमवार को दोस्तों ने आदिल को फोन करके बुलाया और फिर रुपए लौटाने की बात कही. इस पर आदिल और साजिद बताई गई लोकेशन पर पहुंच गये. वहां आरोपियों ने उन पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोली कांड से इलाके में हड़कंप मच गया. फायरिंग की घटना में आदिल को कई गोलियां लगी और उसके अस्पताल में मौत हो गई. वहीं साजिद नाम का शख्स अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लियापुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक आदिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.एसपी सिटी पियूष सिंह की मानें तो पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut Crime News, Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 07:18 IST
Source link
Daughter-in-Law Tricks Kids into “Game,” Burns Mother-in-Law Alive in Vizag
Visakhapatnam: In a chilling incident reminiscent of a crime thriller, a daughter-in-law in Appannapalem near Vepagunta, under Pendurthi…

