Uttar Pradesh

‘मेरे परिवार ने…’ मुस्लिम युवक ने की हिंदू महिला से शादी, फिर कुछ हुआ ऐसा, रमजान से पहले अपनाया सनातन धर्म



सहारनपुर. मुस्लिम युवक मोहम्मद साजिद हरि मंदिर में जाकर हिंदू धर्म अपना लिया. उसने अपना नाम बदलकर सतबीर राणा रख लिया. हिंदू युवती से शादी करने के बाद मुस्लिम युवक साजिद के परिजन साजिद को परेशान करते थे. मानसिक तनाव और रोज-रोज की परेशानी से तंग आकर साजिद ने बड़ा कदम उठाया और मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया. सहारनपुर के हरि मंदिर में पूजा-पाठ हवन-पूजन कराते हुए हिन्दू संगठन के कपिल मोहडा ने सनात धर्म में घर वापसी कराई. मोहम्मद साजिद ने हिंदू धर्म अपनाने का कारण बताते हुए कहा कि उसे सनातन धर्म अच्छा लगता है, इसलिए धर्म परिवर्तन कर लिया.

जहां एक तरफ आज रात से रमजान का मुबारक महीना शुरू होने जा रहा है, वहीं परिवार के लोगों से परेशान होकर साजिद नामक युवक ने हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम सतबीर राणा रख लिया. मुस्लिम युवक साजिद मूल रूप से नकुड क्षेत्र का रहने वाला है.

दरअसल पूरा मामला चार वर्ष पूर्व का है, जब मुस्लिम युवक साजिद हरियाणा के हिसार में काम करता था. इसी दौरान उककी मुलाकात अलीगढ़ की रहने वाली हिंदू समुदाय की अनीता से हो गई. अनीता की पहले भी शादी हो चुकी थी जिससे उसे दो बच्चे हैं. पहली शादी नाखुश अनीता ने तलाक ले लिया था. इसके बाद अनीता और साजिद की मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद साजिद ने अनीता से शादी कर ली थी और शादी करने के बाद दोनों खुशी-खुशी रहते थे लेकिन साजिद के परिजनों ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था. साजिद अनीता को लेकर किराए पर रहने लग गया था लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय के होने के चलते अपने धर्म को मानते थे.

गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण करते हुए सनातन धर्म में वापसीसाजिद को मुस्लिम समुदाय के लोग परेशान करने लगे. वो साजिद को बोलते थे कि तुम्हारी पत्नी हिंदू है और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कार्य करती है, जिससे साजिद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. साजिद की पत्नी अनीता ने कहा कि जब मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं चाहते कि हम अलग-अलग धर्म में रहे तो क्यों न आप हिंदू धर्म अपना लें. इसके बाद साजिद ने हिंदू संगठन के लोगों से मुलाकात की. हिंदू संगठन के लोगों ने साजिद को छह महीने का समय देते हुए कहा कि पहले हिंदू हिंदू धर्म के बारे में जानकारी ले लो, उसके बाद आपको धर्म परिवर्तन कराया जाएगा. छह महीने बीतने पर साजिद का हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा सहारनपुर हरि मंदिर में गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण करते हुए सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई.

सतबीर सिंह राणा बने साजिद ने कहा, ‘मैंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है. किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था. चार साल मैंने अनीता से शादी की थी. हम दोनों अपने-अपने धर्म को मानते थे लेकिन मेरे समुदाय और परिवार के लोगों ने सताना शुरू कर दिया. तंग आकर मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है.’

‘ससुराल में सब लोग…’ 3 साल पहले हिंदू लड़की ने किया था निकाह, फिर पति को प्यार से समझाया, दंपती ने अपनाया सनातन धर्म

साजिद की पत्नी अनीता ने कहा, ‘हम जहां भी जाते थे, हिंदू-मुस्लिम वाली बात आती थी. मैं चार साल से पति के साथ हूं लेकिन मुझे इस्लाम धर्म का कुछ नहीं आता. अब मैं अपने हिंदू धर्म में लौटकर खुश हूं. मेरे पहले पति ने मुझे छोड़ दिया था और हम दोनों के बीच तलाक हो गया था. तभी मेरी मुलाकात साजिद से हुई. अब हम दोनों हिंदू धर्म में आ गए हैं.’
.Tags: Bizarre news, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 21:59 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top