Uttar Pradesh

‘मेरे पिता ने…’ गुस्साई पत्नी ने मायके पहुंचकर लगाई अजीब पोस्ट, हरकत में आया पति, भागकर पहुंचा पुलिस के पास



आगरा. आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. पति से परेशान होकर पत्नी ने मोबाइल पर स्टेटस लगा दिया और पचास हजार रुपये इनाम देने का ऐलान कर दिया. मामला थाना बाह क्षेत्र के एक गांव का है. गांव के रहने वाले युवक की शादी भिंड की एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. पत्नी मायके चली गई. युवक का आरोप है कि पत्नी के दूसरे युवक के अवैध संबंध हैं. वही पत्नी ने मोबाइल पर स्टेटस लगाया और लिखा है कि किसी ने क्या कर लिया मेरा, मेरे पापा पुलिस में है, इसलिए मुझे डरने की जरूरत नहीं है. भिंड की शेरनी.’ हालांकि अब थाना बाह पुलिस ने युवक की तहरीर पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

पत्नी और उसके दोस्त की धमकी से दहशत में आए युवक ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है. 9 जुलाई 2022 को बाह के एक गांव के युवक की शादी भिंड के एक गांव की युवती के साथ हुई थी. शादी के 5 महीने बाद (दिसंबर 2022) से पत्नी मायके में रह रही है. युवक ने बाह पुलिस को बताया कि पत्नी ने भिंड में भरण-पोषण का वाद दायर कर दिया है.

21 दिसंबर 2023 को तारीख से लौटते समय ससुरालियों ने धमकी दी कि कोर्ट आए तो जान से मार देंगे. पत्नी ने अपने मोबाइल पर पति को अंजाम देने की धमकी दे डाली और लिखा कि मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है. आरोप है कि पत्नी के मायके के पड़ोसी किरायेदार से संबंध हैं. पत्नी के दोस्त ने भी उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि धमकाने एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
.Tags: Agra news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 23:24 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

युवा उत्सव पर दिखी विज्ञान की झलक, छात्रों ने पेश किए अनोखे साइंस मॉडल।

जिले के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया चित्रकूट में गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में युवा…

Scroll to Top