Sports

‘मेरे को मत बोलो…’ बुमराह ने तेवतिया की लगा दी क्लास, मैच का ये वीडियो हो रहा वायरल| Hindi News



Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में अभी तक कई कंट्रोवर्सियल मूमेंट देखने को मिले हैं. 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. मुंबई ने गुजरात को 20 रन से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. मुकाबले में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ग्लीसन का अहम रोल रहा. जिन्होंने अपने एक-एक ओवर में मैच की काया पलट दी. इस बीच बुमराह और राहुल तेवतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली. 
वीडियो हुआ वायरल
दोनों का वीडियो 18वें ओवर का है जब तेवतिया गुजरात की टीम को आगे ले जाने में लगे थे. उन्होंने बुमराह के खिलाफ भी तेज तर्रार शॉट खेले, जिसमें डीप मिड विकेट पर एक शानदार छक्का भी शामिल था. इसके बाद एक गेंद तेवतिया ने डॉट खेली. इसके बाद बुमराह की घातक डिलीवरी पर तेवतिया लेग बाई के जरिए एक ही रन बटोरने में कामयाब हुए. उन्होंने अपने शॉट से निराश होकर दौड़ते हुए कुछ कहा, लेकिन बुमराह इसे अपने ऊपर ले गए.
क्या बोले बुमराह?
तेवतिया ने कुछ ऐसा कहा जो बुमराह को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘मेरे को मत बोलो.’ जवाब में तेवतिया ने खुद सफाई देते हुए कहा, मैं तेरे को नहीं बोल रहा हूँ, मैं खुद को बोल रहा हूँ.’ हालांकि, इससे पहले बात बढ़ती कि बुमराह शांति से अपने रन अप पर पहुंच गए. लेकिन दोनों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. 
 (@269signofff) May 31, 2025

ये भी पढे़ं.. हार्दिक-शुभमन के बीच मनमुटाव का पर्दाफाश! गिल के पोस्ट से लगेगा 440 वोल्ट का झटका, पांड्या से कही ये बात
‘जो जीता वही सिकंदर’ वाली जंग
आईपीएल 2025 फाइनल से पहले ‘जो जीता वही सिकंदर’ वाली जंग देखने को मिलने वाली है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में टॉस की काफी अहमियत होगी. जो भी टीम इस मुकाबले को जीत जाती है फाइनल में आरसीबी के साथ खिताबी जंग में हिस्सा लेगी. हारने वाली टीम का पत्ता साफ हो जाएगा. 



Source link

You Missed

Scroll to Top