Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम के आगे एक और ट्रॉफी लग चुकी है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक और खिताबी जीत दर्ज की. हालांकि, दोनों टूर्नामेंट्स में रनों के मामले रोहित काफी पीछे थे. हिटमैन के विकेट पर हर किसी का सवाल होता है आखिर जल्दबाजी क्यों, थोड़ी देर और टिक लेते. लेकिन खिताब जीतने के बाद रोहित ने इसका राज भी खोल दिया है कि वह क्यों हर मैच में आते ही बल्ला घुमाना क्यों शुरू कर देते हैं.
रोहित को जख्म दे गई 2019 की हार
रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान 2019 वर्ल्ड कप की हार को याद किया, जब टीम इंडिया को गहरा जख्म मिला था. भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर खिताब से चूक गई थी. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा प्रचंड फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने सेमीफाइनल तक एक या दो नहीं बल्कि 5 शतक ठोक रनों का अंबार लगा दिया था. इसके बावजूद टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई. जिसके बाद रोहित ने अपने खेल के अंदाज बदला और पूरी तरह टीम पर समर्पित हो गए.
क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने कहा, ‘आपने देखा कि 2019 वर्ल्ड कप मेरा कितना अच्छा गया था. मैंने 5 शतक बनाए थे इसके बाद भी टीम नहीं जीती. हम जिस चीज के लिए खेल रहे थे वो नहीं मिला, ऐसे में मेरे 5 शतक का क्या मतलब. मेरे 5 शतक बेकार थे जब टीम ट्रॉफी ही नहीं जीत पाई. यह मेरे लिए एक चैप्टर था, मैं नहीं कहता कि सभी के लिए लेकिन मैंने सीखा कि माइलस्टोन नहीं बल्कि टीम की जीत जरूरी है.’
ये भी पढे़ं… VIDEO: ‘फन कुचलने का हुनर सीखें जनाब….’ सिद्धू की इस डिमांड पर गंभीर के छूटे पसीने, भागने के लिए हुए मजबूर
2023 वर्ल्ड कप से बन गया था प्लान
रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप हार के बारे में कहा, ‘2023 वर्ल्ड कप से पहले ही हमने फैसला किया था कि हमें ऐसी टीम चाहिए जो नंबर्स और माइलस्टोन के पीछे न भागे. क्योंकि माइलस्टोन आज है कल रहेगा फिर किसी को याद नहीं रहेगा. घर में जब ट्रॉफी ही नहीं है तो इसका क्या मतलब. ट्रॉफी और टूर्नामेंट्स हमें हमेशा याद करते हैं. हमने यही प्लान किया था और टीम को भी क्रेडिट देना पड़ेगा कि सभी लड़कों ने मेरा सपोर्ट किया. किसी भी फैसले पर टीम का सपोर्ट भी जरूरी होता है. जब टीम सपोर्ट नहीं करेगी तो आप ये नहीं कर पाएंगे.’
अभय दाता से लेकर बालेश्वर महादेव तक, नए साल की शुरुआत के लिए ये रायबरेली के टॉप मंदिर, यहां दर्शन सबसे जरूरी
Last Updated:December 26, 2025, 04:35 ISTFamous Temples Raebareli : अगर आप भी नए साल की शुरुआत अलग और…

