Nikhat Zareen Won World Championship: भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने इस्तांबुल में 5-0 से शानदार जीत के साथ आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड पदक अपने नाम किया. करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए निकहत ने 52 किग्रा भार वर्ग के खिताबी मुकाबले में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास को बिना किसी खास परेशानी से एकतरफा अंदाज में मात दी. इस जीत के बाद निकहत काफी खुश हैं और उन्होंने खुद एक बड़ा बयान देकर अपनी खुशी जाहिर की है. 
रातभर सोई मेडल के साथ- निकहत
निकहत ने गोल्ड मेडल जीत के बाद कहा, ‘मैं रात भर मेडल साथ में लेकर सोई. मेडल को छोड़ने का मन नहीं कर रहा. इतने संघर्षों के बात जीती इसलिए जीत पर भावुक हो गई. सपना था कि ट्विटर पर ट्रेंड करूं.. वो पूरा हुआ. फोन में जब नोटिफिकेशन देखा कि पीएम ने ट्वीट किया, इससे बड़ी बात नहीं हो सकती थी.’
किया था काफी संघर्ष
निकहत ने आगे कहा, ‘बहुत संघर्ष रहा मेरे सफर में. पापा को लोग आकर बोलते थे कि लड़की से बॉक्सिंग करवा रहा है, शादी करवा दो इसकी लेकिन पापा ने बहुत साथ दिया. जो कॉस्ट्यूम होता था बॉक्सिंग का, उसे लेकर भी लोग ऐतराज करते थे. जब पहली बार बॉक्सिंग करने गई तो स्टेडियम में मेरे अलावा कोई और लड़की नहीं थी. लड़कों से फाइट करनीपड़ती थी और बहुत मार भी खाई है.’
पापा को था भरोसा
निकहत ने अपने पापा के बारे में कहा, ‘मेरे पापा कहते थे कि आज जो लोग बोलते हैं. वही कल तू चैंपियन बनेगी तो तेरा नाम लेंगे. मैंने उन सब लोगों को अपने प्रदर्शन से जवाब दिया है. जब मैं आज वर्ल्ड चैंपियन बनी हूं. हर एक के सपने होते है, मुश्किल होती है. लेकिन अगर ठान लो तो सब पूरा हो जाता है.
पूरी दुनिया जान गई नाम
निकहत ने आगे कहा, ‘जिन्होंने कहा था तो आज कि कौन है निकहत वो जानते हैं कि मैं अब वर्ल्ड चैंपियन हूं. जो लोग अपने बच्चों को खेलने से मना करते हैं, उन्हें ये सोचना चाहिए कि लड़की किसी से कम नहीं होती और मैं उसका सबसे बड़ा उदाहरण हूं.  



Source link