हाइलाइट्स पुलिस ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कुत्ते के मालिक का 5000 का चालान भी नगर निगम के द्वारा काटा गया है.रश्मी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र सेक्टर 23 संजय नगर में रहने वाले पुष्प त्यागी नामक 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ब्रीड के डॉग ने जानलेवा हमला किया था हालांकि अब बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में बच्चे के चेहरे पर करीब 150 टांके आए हैं. बताया जा रहा है कि पिटबुल के मालिक ने अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था और कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था, जिनके ऊपर भी नगर निगम ने 5000 का दंड लगाया गया है.
इस हादसे के बाद मालिक ललित त्यागी का कहना है कि उनका ऑस्कर (पिटबुल कुत्ता) बिल्कुल भी अग्रेसिव नहीं है और इससे पहले उसने किसी पर कभी अटैक नहीं किया है.
सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद के संजय नगर में पिटबुल कुत्ते के द्वारा एक 10 साल के बच्चे के ऊपर हमला कर उसे काट लिए जाने के बाद उनके परिवार ने गुरुवार शाम पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कुत्ते के मालिक का 5000 का चालान भी नगर निगम के द्वारा काटा गया है. पुलिस के मुताबिक, संजय नगर स्थित एक पार्क में एक व्यक्ति द्वारा अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के दौरान कुत्ते द्वारा 10 वर्षीय एक बालक पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था. घायल बच्चे के परिजनो द्वारा आज थाना मधुवन बापूधाम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है.
अब सोसाइटीज की सख्ती, लिफ्ट में कुत्तों को ले जाने पर मनाही
राजनगर एक्सटेंशन की CHARMS CASTLE सोसाइटी की लिफ्ट के भीतर बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना सामने आने के बाद आसपास की सोसाइटीज में Owners Associations ने पोस्टर लगा दिए हैं कि कुत्तों को लिफ्ट में ना लेकर जाएं, जब आस पास कोई ना हो तभी लिफ्ट का प्रयोग करें. कुत्ते को बाहर ले जाने के समय सीधा बाहर लेकर जाएं और लौटते समय सीधा घर जाएं, कॉमन एरिया में पालतू जानवरों को ना रखें.
KDP GRAND SAVANNA नाम की सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि घटना के बाद तमाम एहतियात बरत रहे हैं, लिफ्ट के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं। लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही कुछ लोगों ने बताया कि जब उनके बच्चे घर से बाहर जाते हैं तो मन में डर रहता है. वहीं बुजुर्गों का कहना है कि उम्र दराज़ हैं, उतनी फुर्ती और तेज़ी नहीं है इसलिए कुत्तों से बच-बचकर निकलना पड़ता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 13:55 IST
Source link
Three, including TMC leader, his son sentenced to life imprisonment in Hanshkhali schoolgirl gang rape case
KOLKATA: Three persons, including a ruling Trinamool Congress leader and his son, were sentenced to life imprisonment after…

