Uttar Pradesh

मेरा बेटा शहीद हो गया… उसके पास जाने का मन करता है! मां के प्रश्न पर स्वामी प्रेमानंद ने दिया ये जवाब

Last Updated:November 19, 2025, 11:25 ISTSwami Premanand Maharaj News : शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु की मां जब स्वामी प्रेमानंद महाराज से मिलीं, तो उनका दर्द शब्दों में छलक पड़ा. मां ने भावुक होकर कहा कि मेरा बेटा शहीद हो गया. उसके पास जाने का मन करता है, प्रभु कोई रास्ता बताइए. इस सवाल पर स्वामी प्रेमानंद ने क्या कहा आइए जानते हैं.शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु की मांमथुरा : स्वामी प्रेमानांद महाराज ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु के परिवार से मुलाकात की, जिससे अभिमन्यु की बहादुरी व बलिदान को लेकर परिवार को सांत्वना और आध्यात्मिक समर्थन मिला. गौरतलब है कि अभिमन्यु राय, भारतीय वायुसेना के पायलट थे, जिनका पिछले वर्ष दिसंबर में तेलंगाना के मेडक जिले में हुए एयरक्राफ्ट क्रैश में निधन हो गया था. इस हादसे के बाद उनके परिवार ने बेटे को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी.

स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु की मां की पीड़ा छलक पड़ी. भावुक स्वर में उन्होंने कहा कि एक शहीद की मां हूं. मेरा बेटा देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर गया. मुझे अक्सर उसके पास जाने का मन करता है… प्रभु, मुझे कोई रास्ता दिखाइए. उनकी यह व्यथा सुनकर वहां उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं. इस दौरान स्वामी प्रेमानंद महाराज ने दृढ़ और सांत्वना भरे शब्दों में उत्तर दिया कि मां, आप धन्य हैं. आपका बेटा देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ. इससे बड़ा गर्व किसी मां के हिस्से नहीं आता. उन्होंने माता को संयम रखने, मन को स्थिर रखने और नाम-जप को अपनाने की सलाह दी, ताकि उनका दुख आध्यात्मिक शक्ति में बदल सके और उन्हें भीतर से शांति मिल सके.

तकनीकी खामी के कारण हुआ था विमान हादसा
आपको बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय का 4 दिसंबर 2023 को एक ट्रेनर विमान में तकनीकी खामी आने के कारण दुखद निधन हो गया, जिससे देश ने एक वीर बेटे को खो दिया था. अभिमन्यु के परिवार ने उनकी याद में हैदराबाद के क्रैश स्थल पर एक स्मारक भी बनवाया है, और उनकी मां ने बेटे की वर्दी वाली तस्वीर का टैटू बनवाकर अपने बेटे की यादों को जीवित रखा है. प्रेमानन्द महाराज से मुलाकात के दौरान परिवार को सच्चा देशभक्ति और बलिदान का संदेश मिला, जिससे परिवार को मनोबल मिला और शहीद बेटे की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प और मजबूती मिली. ​

mritunjay baghelमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :November 19, 2025, 11:25 ISThomeuttar-pradeshमेरा बेटा शहीद हो गया, उसके पास जाने का मन करता है! मां के प्रश्न पर स्वामी..

Source link

You Missed

Scroll to Top