‘मेरा बेटा अनिरुद्धाचार्य ढ़ोंगी…’, पिता ने खोली पोल तो खुलकर बोले कथावाचक, बाप को दिया जवाब, कहा- ये तो… 

admin

authorimg

Last Updated:August 07, 2025, 22:46 ISTAniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में हैं, हाल ही में उनके पिता ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसका अब खुद अनिरुद्धाचार्य ने खुलकर जवाब दिया. मथुरा. वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य लगातार किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह कभी महिलाओं के रिलेशनशिप को लेकर टिप्पणी कर देते हैं, तो कभी उनके पिता उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं. अनिरुद्धाचार्य की पिताजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य पर उनके पिता यह आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि जबरन उनकी जमीन को उनके बेटे अनिरुद्धाचार्य ने कब्जा लिया है और आश्रम के कर्मचारी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. लोकल 18 की टीम ने जब अनिरुद्धाचार्य से बातचीत की, तो उन्होंने क्या? कुछ कहा लिए आपको सुनाते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अनिरुद्धाचार्य के पिता के बयान को लेकर लोकल 18 की टीम नें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से बात की तो उन्होंने बताया कि पिताजी का स्वभाव थोड़ा सा अलग है. आप पिताजी से पूछ लीजिए कि हम किस तरह से उनके साथ व्यवहार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिताजी के साथ किसी तरह का कोई भी दुर्व्यवहार नहीं होता है. पिताजी थोड़े से एग्रेसिव व्यवहार के हैं. इसलिए वह लोगों से बहस करते रहते हैं. कोई भी कर्मचारी ऐसा नहीं है जो उनके बताए हुए कार्यों को ना करें.

कथावाचक ने कहा पिताजी का स्वभाव थोड़ा सा गर्म है और कोई भी कर्मचारियों में परेशान नहीं करता है. जो कर्मचारी उनसे अभद्रता करते हैं, उनको समझा दिया गया है. पिताजी अगर हमें डांट देते हैं, तो हम भी उनकी सुनते हैं. जबरन संपत्ति कब जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पिताजी हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :August 07, 2025, 22:46 ISThomeuttar-pradesh’मेरा बेटा अनिरुद्धाचार्य ढ़ोंगी…’, पिता ने खोली पोल तो खुलकर बोले कथावाचक

Source link