Health

mental to physical health know the benefits of dirgha pranayama | किसी चमत्कार से कम नहीं ये ब्रीदिंग एक्सरसाइज, मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए वरदान है दीर्घ प्राणायाम



Dirgha Pranayama: लगभग हम सभी ने फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ तो देखी ही होगी, जिसमें समंदर की गहराइयों को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म में एक सीन है, जहां हीरो के बच्चों को पानी के नीचे सांस लेने की कला सिखाई जाती है. इसी दौरान उन्हें ‘दीर्घ प्राणायाम’ भी सिखाया जाता है. दरअसल, यह एक खास तरह की ब्रीदिंग एक्सरसाइज है, जिससे लंग्स की ताकत बढ़ती है और शरीर में ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है. ‘दीर्घ प्राणायाम’ हमारी अपनी इंडियन ट्रेडिशन का हिस्सा है, जिसे सदियों से योग में जगह मिली हुई है. भारत सरकार और योग एक्सपर्ट भी इस प्राणायाम के फायदों को मानते हैं.
 
दीर्घ प्राणायाम करने के फायदेभारत सरकार के मुताबिक, दीर्घ प्राणायाम करने से उम्र लंबी हो सकती है, क्योंकि यह शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है. जब हम रोज गहरी सांस लेते हैं और उसे धीरे-धीरे छोड़ते हैं, तो फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और शरीर को पूरी मात्रा में ऑक्सीजन मिलने लगती है. इससे न केवल शरीर हेल्दी रहता है बल्कि बुढ़ापा भी देरी से आता है.
 
छाती, फेफड़ों और मसल्स को देता है मजबूतीयह प्राणायाम छाती, फेफड़ों और मसल्स को भी मजबूत करता है. जब हम गहरी सांस भरते हैं, तो हमारे फेफड़े पूरी तरह फैलते हैं और इससे उनकी क्षमता बढ़ती है. छाती खुलती है और सांस से जुड़ी मसल्स भी एक्टिव हो जाती हैं, जिससे शरीर को अच्छा सपोर्ट मिलता है.
 
स्ट्रेस दूर करता हैदीर्घ प्राणायाम करने से स्ट्रेस काफी हद तक कम होता है. यह प्राणायाम मन को शांत करता है और दिमाग को रिलैक्स करता है. जब हम गहराई से सांस लेते हैं, तो दिल की धड़कन नॉर्मल होती है और चिंता, चिड़चिड़ापन या बेचैनी दूर होती है. इसी वजह से शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है.
 
बीमारियों से लड़ने की ताकतयह प्राणायाम शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाता है. जब फेफड़े पूरी क्षमता से काम करने लगते हैं, तो हर ऑर्गन तक ऑक्सीजन ठीक से पहुंचता है, जिससे थकान कम होती है और शरीर एनर्जेटिक महसूस करता है. साथ ही, इससे शरीर में जमे हुए टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते हैं, जिससे बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है.
 
मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद है दीर्घ प्राणायामदीर्घ प्राणायाम मेंटल पीस देने वाला होता है. यह दिमाग को स्थिर करता है, जिससे कंसंट्रेशन बढ़ती है और पढ़ाई या काम में मन लगता है. साथ ही यह कंसंट्रेशन बढ़ाने और निंद न आने वाली समस्या से छुटकारा दिलाने में भी बहुत कारगर होता है.
 
दीर्घ प्राणायाम करने का तरीका दीर्घ प्राणायाम करना बहुत आसान है. इसे करने के लिए आप किसी शांत जगह पर एक आसन बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं. फिर दोनों हाथों की हथेलियां पेट पर रखें और ध्यान रखें कि आपके दोनों हाथों की बीच की उंगलियां नाभि के पास एक-दूसरे को छू रही हों. अब धीरे-धीरे सांस छोड़ें और पेट को ढीला छोड़ दें. फिर सांस लेते हुए पेट को धीरे-धीरे फुलाएं. इस प्रोसेस को करीब 5 मिनट तक दोहराएं. सांस लेते वक्त ध्यान दें कि पहले सांस छाती में जाए, फिर पसलियों में और आखिर में पेट तक पहुंचे. सांस छोड़ते वक्त भी इसी ऑर्डर का ध्यान रखें. सांस लेते वक्त कंधे ऊपर की ओर उठेंगे और छोड़ते वक्त नीचे आएंगे.–आईएएनएस
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Women ‘largest minority’, why not give representation without reservation, asks SC
Top StoriesNov 11, 2025

महिलाएं सबसे बड़ी अल्पसंख्यक समूह हैं, तो आरक्षण के बिना प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दें, पूछता है सुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह जानने के लिए कहा कि क्यों न महिलाओं को लोकसभा…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

जनसामान्य की राय: बचपन से ही देशभक्ति की भावना पैदा होगी…यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम अनिवार्य होने पर युवा ने दिए अपने विचार

उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अब राष्ट्रगान के साथ-साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का भी गायन अनिवार्य…

Scroll to Top