डब्ल्यूएचओ के आंकड़े के मुताबिक, दुनियाभर में 2020 के दौरान प्रोस्टेट कैंसर से 10 मिलियन पुरुषों के मौत के मामले सामने आए हैं. वैसे तो ज्यादातर 65 की उम्र वाले पुरुषों में इस कैंसर का खतरा होता है. लेकिन कम उम्र के पुरुष भी कई बार इसकी चपेट में आ जाते हैं.
खासतौर पर यदि आप मोटापे से ग्रस्त हैं या आपके परिवार में प्रोस्टेट कैंसर की हिस्ट्री रही है तो आपके लिए प्रोस्टेट कैंसर का खतरा दूसरों के मुकाबले कई गुना तक बढ़ सकता है. ऐसे में इस जानलेवा बीमारी को हराने का एकमात्र तरीका है जल्द से जल्द इसे पहचानना और इसका इलाज प्राप्त करना, जिसके लिए लक्षणों की पहचान सबसे ज्यादा जरूरी है.
शरीर के निचले हिस्से में दिखते हैं प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
प्रोटॉन थेरेपी सेंटर पराग के हेल्थ एक्सपर्ट शरीर के तीन हिस्सों में चल रहे दर्द को नजरअंदाज न करने की सलाह देते हैं. इसमें कूल्हे, प्लेविक और कमर में होने वाला दर्द शामिल है. यह दर्द प्रोस्टेट में पनप रहे कैंसर का संकेत हो सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर के अन्य लक्षण
पेशाब करने में परेशानीपेशाब की धारा का कम होनापेशाब में खून आनास्पर्म में खून आनाहड्डी में दर्दअचानक वजन कम होनाइनफर्टिलिटी
दूसरे भागों में भी फैल सकता है कैंसर
प्रोस्टेट कैंसर इसलिए भी एक गंभीर कंडीशन है क्योंकि यह दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगता है. यदि वक्त पर प्रोस्टेट में मौजूद कैंसर सेल्स का इलाज न किया जाए तो यह हड्डी, आंत, लिवर और फेफड़ों में भी फैल सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर से बचाव का तरीका
प्रोस्टेट कैंसर से बचाव का एक कारगर तरीका हेल्दी लाइफस्टाइल को मेंटेन रखना है. इसमें हेल्दी खानपान के साथ स्वस्थ वजन बनाए रखना, नियमित व्यायाम करना, धूम्रपान और शराब का सेवन न करना के साथ ही विटामिन डी की कमी से बचना और सुरक्षित यौन संबंध बनाना अहम रूप से शामिल है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)