India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हारने के बाद कप्तान-कोच समेत भारतीय टीम को भारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. इस हार से भारत ने सीरीज (BGT) पर पकड़ भी खो दी है. आखिरी टेस्ट से पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण जगजाहिर किया. उन्होंने 3 प्लेयर्स को टारगेट किया जिसके चलते 5वें दिन भारतीय टीम टारगेट को हासिल करने में नाकाम रही.
क्या बोले रवि शास्त्री?
शास्त्री ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘यह देखना अद्भुत था कि भारतीय दर्शक दुनिया के सभी हिस्सों से टेस्ट क्रिकेट का अनुभव करने के लिए एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर आए थे. दुर्भाग्य से अंतिम दिन बीच के सत्र के दोनों ओर (पहले और तीसरे सत्र में) खराब शॉट चयन के कारण भारत को मैच गंवाना पड़ा. शायद यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत ने एक टेस्ट शेष रहते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी पकड़ खो दी है.’
शास्त्री ने बताए 3 गुनहगार
शास्त्री ने आगे लिखा, ‘भारत में दूसरी पारी में कुछ अन्य आउट होने वाले खिलाड़ियों की भी समीक्षा की जाएगी जिसमें दो सीनियर खिलाड़ी और एक युवा खिलाड़ी शामिल हैं. तीन बहुत ही ढीले शॉट जब कप्तान संघर्ष कर रहा हो तो इससे कोई मदद नहीं मिलती. साथ ही कमिंस जब शीर्ष स्तर का खेल दिखाते हैं तो इससे विरोधी टीम को मदद नहीं मिलती.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: न जीत.. न हार, सिडनी में गजब है भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, जो जीता वही ‘सिकंदर’
WTC फाइनल से पत्ता साफ?
मेलबर्न में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की एक आखिरी उम्मीद सिडनी टेस्ट और श्रीलंका की जीत है. यदि भारत 3 जनवरी से होने वाले सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज कर लेता है और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को मात देकर उलटफेर करती है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत का रास्ता साफ हो जाएगा.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

