Sam Harper Hospitalised : बिग बैश लीग (BBL) की टीम मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के विकेटकीपर सैम हार्पर (Sam Harper) को शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिर में चोट लग गई. इसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हार्पर सिर में चोट लगने के बाद होश में थे और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
स्कैन के बाद मिलेगी जानकारीसैम हार्पर को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया जहां रात को उनके स्कैन किए जाएंगे. हार्पर के क्लब ने बयान में कहा कि जानकारी मिलने पर वह खिलाड़ी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देंगे. मेलबर्न स्टार्स ने बयान में कहा, ‘आज (शुक्रवार) शाम एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते समय सैम हार्पर के सिर में चोट लग गई. उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया.’
मुंह पर लगी थी गेंद!
बीबीएल क्लब ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप इस समय उनकी निजता का सम्मान करें. क्लब जानकारी मिलने पर आगे के अपडेट उपलब्ध कराएगा.’ इसी बीच ‘क्रिकइन्फो’ की खबर के अनुसर, हार्पर ‘क्रॉस-बैट’ शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, जब गेंद उनकी ठोड़ी पर लगी जिससे बड़ा कट लग गया.
#EXCLUSIVE: Shocking vision has emerged of the aftermath cricketer, Sam Harper was hit in the head while batting in the MCG nets. #9News pic.twitter.com/TICVPhmzZ5
— 9News Australia (@9NewsAUS) January 5, 2024
अभी तक नहीं किया इंटरनेशनल डेब्यू
27 साल के सैम हार्पर को अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका भी नहीं मिल पाया है. इस विकेटकीपर ने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक जमाते हुए 1569 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए में उनके नाम 32 मैचों में 726 रन हैं. हार्पर ने 80 मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1470 रन बनाए हैं. (एजेंसी से इनपुट)
Source link
ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
NEW DELHI: Even as opposition-ruled states move courts against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls, the…

