Chitrakoot Amaavasya Mela : धर्म नगरी चित्रकूट एक बार फिर आस्था के महासंगम का गवाह बनने जा रही है. पौष अमावस्या के अवसर पर 18 से 20 दिसंबर तक विशाल मेले का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है.
ये गाय सफेद सोना, रूखा-सूखा खाकर भी बहाती है दूध की धार, पाकिस्तान के इस जिले से आई यहां
Last Updated:December 18, 2025, 04:40 ISTTharparkar cow milk capacity : ये गाय प्रतिदिन 15 से 18 लीटर दूध…

