Uttar Pradesh

Meerut: पेंटिंग कर मेरठ शहर की दीवारों को सजा रहे हर्षिता और राजीव, जानें क्‍या है सपना?



मेरठ. अक्सर आपने देखा होगा फाइन आर्ट के युवाओं द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाई जाती हैं. इस बीच मेरठ नगर निगम द्वारा भी शहर भर में विभिन्न दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई गई हैं. वहीं, शहर के 2 युवा लाइव पेंटिंग बनाकर मेरठ की धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर को संजोने का कार्य कर रहे हैं.गौरतलब है कि हर्षिता वशिष्ट और राजीव शर्मा प्रतिदिन शहर के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर शासन-प्रशासन की अनुमति के साथ लाइव पेंटिंग बनाते हैं. इसकी शुरुआत इन्होंने 2 माह पूर्व आजादी का उद्घोष स्थल औघड़नाथ काली पलटन मंदिर से की थी. उसके बाद सिटी स्टेशन, घंटाघर, शहीद स्मारक, गांधीबाग सहित अन्य स्थानों का अपनी कला के माध्यम से चित्र बना चुके हैं. उनकी इस कलाकारी को देखने के लिए भी लोगों का हुजूम एकत्रित हो जाता हर कोई प्रशंसा करता है.देश यात्रा पर निकलने का जुनूनNews 18 Local से बात करते हुए हर्षिता और राजीव ने बताया कि वह दिसंबर तक मेरठ के सभी ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों ऑन द स्पॉट लाइव पेंटिंग बनाना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्‍होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी महापुरुष और विश्वविद्यालय का भी चित्र बनाना शुरू किया है. उन्होंने कहा, ‘उनका सपना है कि वह सभी चित्रों की एक प्रदर्शनी लगाएं, ताकि मेरठ का कितना गौरवमय इतिहास है उसके बारे में युवा जान सकें.’बताते चलें कि हर्षिता ने जहां समाजशास्त्र में स्नातक कंप्लीट किया है. वहीं, राजीव इंटर के छात्र हैं. राजीव कहते हैं कि किसी भी स्थल पर पेंटिंग बनाने से पहले वह संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से अनुमति लेते हैं. वहीं सीसीएसयू के प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने भी इन युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी युवाओं को इसी प्रकार अपने आसपास की धरोहर को संजोना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी उस इतिहास को जान सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 13:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, भारत की बढ़ती सैन्य दहाड़ है; सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश भी चाहता है खरीदना

लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में ऐसी घोषणा की, जिसने भारत की रक्षा क्षमता…

Scroll to Top