Meerut News| UP News| UP News Today| पाकिस्तानी पति, हिंदुस्तानी पत्नी, बॉर्डर पर बच्चे… फूट-फूट कर रोई सना, बिखर गया परिवार

admin

एक एकड़ में मिर्च, और सीजन में 2 लाख की कमाई, पढ़ें अताउल्लाह रहमान की कहानी

Last Updated:May 06, 2025, 16:43 ISTMeerut News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए लोगों की वतन वापसी हो चुकी है. मेरठ में एक महिला तो यहां रह गई, लेकिन उसका पति और बच्चे पाकिस्तान जा चुके हैं. उनका परिवार बिखर गया.मेरठ की रहने वाली सना के बच्चों को पाकिस्तान भेजा गया.
हाइलाइट्ससना का परिवार पाकिस्तान जा चुका है.उसने अटारी बॉर्डर पर बच्चों को रोते हुए विदा किया.वह पीएम मोदी से पाकिस्तान जाने की गुहार लगा रही.मेरठः यूपी के मेरठ की बेटी और पाकिस्तान की बहू को आखिरकार अपने बच्चे पाकिस्तान भेजने पड़े. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन के बीच सना के परिवार पर आफत आ पड़ी. भारतीय सना देश में रहने पर मजबूर है. बच्चे पाकिस्तान भेज दिए गए हैं और पति और परिवार पहले से पाकिस्तान में मौजूद हैं. सरहद के इस पार और उसा पार दोनों तरफ बेचैनी है. यहां सना अपने परिवार के पास जाने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगा रही हैं. सरहद के उस पार सना के पति और बच्चे भी उसे वापस लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

पाकिस्तान चला गया परिवारसना मेरठ के सरधना इलाके की रहने वाली हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के चलते सन को अपने बच्चे अटारी बॉर्डर पर छोड़कर मायके लौटना पड़ा है. एक मां से उसके छोटे-छोटे बच्चे अलग हो गए और अब मां का रो-रो कर बुरा हाल है सना की शादी एक ऐसे परिवार से हुई जो पाकिस्तान में रहता है. सना का परिवार पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बच्चों के साथ भारत आई थी, लेकिन अब यहीं फंस कर रह गई है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से एक-एक कर UP आई 22 दुल्हनें, अब हो गया 500 का परिवार, SP बोले- सभी थानों की टीमें…

अटारी बॉर्डर पर नम आंखों से विदाईअटारी बॉर्डर पर मासूम बच्चों को पाकिस्तान भेजने के दौरान सना की आंखें नम हो गईं. सना ने बताया कि वह अपने परिवार के पास पाकिस्तान जाना चाहती हैं, लेकिन उनके पास इसके लिए वैध दस्तावेज नहीं हैं. सना के परिवार के लोगों ने कहा कि वे हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तान का साथ देंगे. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वे सना को पाकिस्तान भेजने में मदद करें.

कराची में सना का ससुरालसाल 2020 में मेरठ की सना की शादी पाकिस्तान के कराची में रहने वाले डॉक्टर बिलाल से हुई. 2020 से लेकर अब तक सना दो बार भारत आई है, लेकिन इस बार वह अपने दो बच्चों को साथ ले आई. सना को 4 साल बाद पाकिस्तान की नागरिकता मिलेगी. लेकिन बच्चों को जन्म से ही पाकिस्तान की नागरिकता हासिल है. इसीलिए बच्चों को पाकिस्तान भेजना पड़ा.

परिवार से बिछड़ गई सनासना पाकिस्तान नहीं जा सकती जिसके चलते वह अपने परिवार के साथ भारत में ही रहने पर मजबूर है. लेकिन अब दो देशों के बीच चल रही टेंशन के चलते एक परिवार अलग होने पर मजबूर है. इस समस्या का समाधान कब होगा यह तो कोई नहीं जानता लेकिन सना का रो-रो कर बुरा हाल है.

Location :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपाकिस्तानी पति, हिंदुस्तानी पत्नी, बॉर्डर पर बच्चे… फूट-फूट कर रोई सना

Source link