Uttar Pradesh

Meerut News: रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार का खुलासा, बच्चों को नशा परोसने वाला मैनेजर गिरफ्तार



रिपोर्ट- निखिल अग्रवाल, मेरठमेरठ. मेरठ में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा है. छापा लगते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. अहम बात यह है कि हुक्का बार में बच्चों को नशा परोसा जा रहा था. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट में खुफिया केबिन भी बनाए गए थे.मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में फीस्ट रेस्टोरेंट के नाम से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. रेस्टोरेंट की आड़ में बच्चों को नशे के कश लगवाए जा रहे थे. चाइनीज रेस्टोरेंट में अलग-अलग फ्लेवर के हुक्के परोसे जा रहे थे. जिसके नाम पर मोटी वसूली भी चल रही थी और युवाओ नशे की गर्त में धकेले जा रहे थे. अचानक पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया.आखिर कैसे हुआ खुलासा?दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर हुक्का बार एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को नशा परोसा जा रहा था. जिसके बाद कुछ लोगों ने यह वीडियो एसएसपी मेरठ को भेज दिया. जिसके बाद एसएसपी मेरठ ने इस वीडियो पर जांच बैठा दी और पुलिस जांच के दौरान रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार तक पहुंच गई. सीओ सिविल लाइन ने सर्विलांस टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद बच्चों और युवाओं से पूछताछ की गई. वहीं पुलिस का कहना है कि हुक्का बार संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैरेस्टोरेंट का मैनेजर गिरफ्तारपुलिस अधिकारियों की माने तो ₹2000 प्रति घंटे के हिसाब से हुक्के का चार्ज लिया जाता था. यह पूरा हुक्का बार नदीम नाम का शख्स ऑपरेट करता था. जो इस रेस्टोरेंट का मैनेजर भी है. फिलहाल नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 10:33 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top