मेरठः पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात की जाए तो यहां पर आपको विभिन्न ऐसे ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिलेंगे. जिनका ऐतिहासिक और पौराणिक महत्त्व है. कुछ इसी तरह की आस्था गांधी आश्रम स्थित जादूगर बाग में बने दशावतार भगवान परशुराम राधा कृष्ण मंदिर से भी भक्तों की जुड़ी हुई है. जहां भगवान परशुराम मुख्य गर्भ गृह में मौजूद हैं. मंदिर के चारों तरफ आपको भगवान राधा कृष्ण, राम अवतार सहित भगवान विष्णु के विभिन्न दशावतार के दर्शन करने को मिलेगे.मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले मुकेश बताते हैं कि उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है. जहां पर भगवान परशुराम मुख्य केंद्र में उपस्थित हैं. मंदिर के चारों और भगवान विष्णु के सभी 10 अवतार मूर्ति के रूप में विराजमान हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर से भक्तों की विशेष आस्था जुड़ी हुई है. यहां मेरठ ही नहीं बल्कि देशभर के विभिन्न ब्राह्मण समाज सहित सभी सनातन धर्मी दर्शन करने के लिए आते हैं.21 दिन दीपक जलाकर होती है इच्छा पूरीमंदिर के बारे में एक विशेष आस्था यह भी जुड़ी हुई है. दशावतार भगवान परशुराम के समक्ष जो भी भक्त 21 दिन निरंतर दीपक जलाते हैं. उनकी रोजगार सहित अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है. तो भगवान परशुराम उनकी सभी समस्या का समाधान करते हैं .जन्म उत्सव पर भी होगा विशेष कार्यक्रममंदिर प्रशासन द्वारा बताया गया कि भगवान परशुराम के जन्म उत्सव अक्षय तृतीया को है. ऐसे में 21 अप्रैल को जहां मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. वही 22 अप्रैल को शौर्य यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें कि गाजियाबाद बुलंदशहर सहित विभिन्न स्थानों से युवा शामिल होंगे. बताते चलें कि इस मंदिर में भगवान कृष्ण, भगवान राम, श्री गणेश, नरसिंह, वाराह , कच्छप, मत्स्य, वामन, दत्तात्रेय, कल्कि अवतार की मूर्ति स्थापित है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 13:54 IST
Source link
Will NC under pressure retain stronghold Budgam or lose it for the first time ever?
As the counting of votes for bypolls to two Assembly seats in J&K begins, it would be interesting…

