मेरठ. अगर आपके घर में वैवाहिक कार्यक्रम है. दुल्हन के लिए ऐसे लहंगे की तलाश कर रहे हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत तो हो ही, दाम भी कम हो. तो आप सभी के लिए यह खबर फायदेमंद है. जी हां, आज हम इस खबर में आपको बताएंगे कि मेरठ नगर निगम मार्केट में दूसरे बाजारों से आधी कीमत पर बेहतर लहंगे खरीद सकते हैं.घंटाघर स्थित नगर निगम मार्केट में आपको विभिन्न लहंगों से सजी हुई दुकानें मिल जाएंगी. यहां एक से एक बढ़कर वैरायटी के ब्राइडल लहंगे और नॉन ब्राइडल लहंगे मिलते हैं. ये सभी लहंगे गुजरात के सूरत से लाए गए हैं, जो आपको शहर की अन्य दुकानों से आधी कीमत पर यहां मिल जाएंगे.
लहंगा विक्रेता जावेद ने News18 local से खास बातचीत में बताया कि दूसरे बाजार में जहां 5000 रुपए से लहंगे की शुरुआत होती है. वहीं यहां पर 3000 से स्टार्टिंग मिल जाएगी. उनका कहना है कि अगर बाजार में किसी लहंगे की कीमत 25000 रुपए है. तो वह आपको इस मार्केट में 15000 से 16000 की कीमत में मिल जाएगा. यही नहीं, दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है. उसी रीजनेबल रेट पर आप यहां से खरीदारी कर सकते हैं.
बताते चलें कि घंटाघर के पास कपड़ों का यह एक बड़ा बाजार माना जाता है. यहां थोक व फुटकर रेट में आप खरीदारी कर सकते हैं. यहां से आप विभिन्न प्रकार के लहंगे ले सकते हैं. अगर आप वैवाहिक कार्यक्रम में साड़ी, सूट सहित अन्य प्रकार की कपड़े भी लेना चाहते हैं, तो वे भी यहां काफी कम रेट में मिल जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 20:52 IST
Source link
Bihar BJP retains caste logic, makes veteran Sanjay Saraogi new president
PATNA: A day after Bihar minister and five-time MLA Nitin Nabin was appointed BJP’s national working president, the…

