Meerut News: गंगा दशहरा पर मेरठ के घाटों पर सुरक्षा क़िले की तरह, पुलिसकर्मियों का 24 घंटे पहरा, हर घटना पर रहेगी पैनी नजर

admin

Meerut News: गंगा दशहरा पर मेरठ के घाटों पर रहेगा पुलिस का सख्त पहरा

Last Updated:June 03, 2025, 19:22 ISTMeerut Latest News: गंगा दशहरा को देखते हुए मेरठ प्रशासन द्वारा भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. हस्तिनापुर, किला परीक्षितगढ़ एवं जानी क्षेत्र के घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. जिससे इस पावन अवसर पर श्र…और पढ़ेंX

सांकेतिक फाइल फोटोहाइलाइट्समेरठ में गंगा दशहरा के अवसर सुरक्षा को लेकर पुलिस के कड़े इंतजामघाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोरहर घटना पर पुलिस की रहेगी पैनी नजरमेरठ: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर पूरे देश में श्रद्धालु विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं. मेरठ जनपद की बात करें तो यहां तीन मुख्य घाटों के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना और स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. इस बारे में लोकल 18 की टीम ने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा से खास बातचीत की. आइए जानते है उन्होंने गंगा दशहरा की तैयारियों को लेकर क्या कुछ कहा.

घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 5 जून गंगा दशहरा के अवसर पर हस्तिनापुर क्षेत्र के मखदुमपुर घाट, किला परीक्षितगढ़ के खरावली घाट और मेरठ के जानी क्षेत्र के भोले की झाल पर विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं की गई हैं. ये घाट हर साल गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण विशेष देखरेख के अंतर्गत रखे गए हैं. यहां श्रद्धालु पूजा करते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं.

उन्होंने बताया कि इन घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा गंगा नदी में गोताखोरों की टीम भी रखी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

अपराधिक गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
एसपी देहात ने आगे बताया कि इन घाटों के आसपास जंगल का क्षेत्र भी है, इसलिए घाटों के आसपास आने-जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस टीम लगातार गश्त करेगी. इसका मकसद लूट-चोरी और अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकना है.

गौरतलब है कि क्रांति धरा मेरठ में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा दशहरा पर हस्तिनापुर के मखदुमपुर घाट, खरावली घाट, भोले की झाल, गंगोल तीर्थ और अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं. प्रशासन द्वारा इन स्थानों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपने धार्मिक कार्य कर सकें.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshMeerut News: गंगा दशहरा पर मेरठ के घाटों पर रहेगा पुलिस का सख्त पहरा

Source link