मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नकली पुलिस यानी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जुल्फिकार नाम का एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. अहम बात यह है कि ये बदमाश गैंग बनाकर सुनसान रास्तों पर यह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं.दरअसल मुठभेड़ की ये घटना मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस अधिकारियों की माने तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की थी. जिस पर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जुल्फिकार के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद दो अन्य बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में कांबिंग भी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि पुलिस को बदमाशों की कार से लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं.क्राइम ब्रांच की टीम बनकर की थी लूटपूछताछ के बाद एसपी सिटी पीयूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के बहरोड रोड पर इन्हीं बदमाशों ने पुलिस के गेटअप में सर्राफा दंपत्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूटपाट के दौरान 30 ग्राम सोना और हजारों की चांदी लूट ली थी. इसके अलावा नकदी और मोबाइल भी लुटेरे लूटकर ले गए थे. जिसके बाद से पुलिस नकली क्राइम ब्रांच वालों को ढूंढने में लगी हुई थी.एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मेरठ पुलिस के लिए यह गैंग चुनौती बन चुका था. क्योंकि पुलिस की गेटअप में लूट की वारदात को अंजाम देना पुलिस की बदनामी भी कर रहा था. मेरठ में देर रात मुठभेड़ के बाद जुल्फिकार की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. जुल्फिकार पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. जबकि जुल्फिकार के साथ ही मांगेराम पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. जो मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि पवन और मांगेराम की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 12:17 IST



Source link