मेरठः पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात की जाए तो मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी हब के नाम से जाना जाता है. यहां पर तैयार होने वाली स्पोर्ट्स सामग्री देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में बड़ी मात्रा में सप्लाई होती है. इसी तरह की डिमांड क्रिकेट मैच में अहम भूमिका निभाने वाले स्टंप की रहती है. जहां देशभर के विभिन्न राज्यों में कोई भी मैच आयोजित किया जाता है. उसके लिए स्टांप मेरठ से ही मंगाए जाते हैं.आधुनिक मशीनों का किया जाता है उपयोगस्पोर्ट्स से संबंधित सामग्री बनाने वाले ओमकार त्यागी ने News18local से खास बातचीत करते हुए बताया कि भले ही आज आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाता है. लेकिन क्रिकेट से संबंधित सामग्री तैयार करने में हाथ की कार्यकारी का बेहद उपयोग किया जाता है.उन्होंने बताया कि जहां पहले मशीन से तैयार होते हैं. उसके बाद उसको फर्निशिंग देने के लिए कारीगरों द्वारा हाथ का भी कार्य किया जाता है. जिससे कि जिस विशेष बात को लेकर मेल की स्पोर्ट्स सिटी के नाम से पहचान है उस पहचान को कायम रखा जा सके.मेरठ में स्टंपको लेकर भी अलग-अलग की वैरायटी यहां तैयार की जाती है. घरेलू क्रिकेट, टेस्ट मैच, टी- 20 सहित अन्य प्रकार के मैचों के लिए अलग से यहां पर स्टंप तैयार किए जाते हैं. ओंकार त्यागी कहते हैं कि स्टेम को तैयार करने के लिए जहां लकड़ी की बेहतर क्वालिटी देखि जाती है भाई उसमें मजबूती आए उसके लिए फेविकोल सहित अन्य प्रकार की विभिन्न चीजों का भी उपयोग किया जाता है.बताते चलें कि मेरठ में स्पोर्टस से संबंधित सभी प्रकार की वैरायटी तैयार की जाती हैं. खिलाड़ी खुद यहां आकर बल्ले सहित अन्य प्रकार की सामग्री को तैयार कराने के लिए उत्साहित भी दिखाई देते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 20:59 IST
Source link
Bondi Beach shooting vigil sees Prime Minister Anthony Albanese booed
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian Prime Minister Anthony Albanese was met with boos while…

