मेरठ:धार्मिक स्थानों के प्रति युवाओं की जिज्ञासा पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. देखा जा रहा है कि अब युवा विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए उत्सुक दिखाई देते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा नववर्ष 2023 के मौके पर भी दिखाई देगा. जब मेरठ के युवा नववर्ष की शुरूआत भगवान श्री राम के दर्शन से करेंगे. जी हां मेरठ के युवाओं द्वारा बड़ी मात्रा में अयोध्या के लिए स्पेशल बुकिंग कराई है. जिससे कि वह नववर्ष के दिन भगवान श्री राम लला के दर्शन कर सकें.सम्राट ट्रैवल एजेंसी के मालिक संजय सम्राट की मानें तो पहले के मुकाबले 60% तक की जो बुकिंग है. वह धार्मिक स्थलों की देखने को मिली है जिसमें 20% से ज्यादा अयोध्या की बुकिंग है. वही 40% में बनारस, मथुरा, पशुपतिनाथ धार्मिक स्थल शामिल है. उन्होंने बताया वैसे तो हर साल लोग भगवान के दर्शन करने के लिए जाते हैं. लेकिन अबकी बार जिस तरीके से युवा अधिक बुकिंग करा रहे अपने आप में अनोखा है.ट्रैवल एजेंसी भी दे रही है विशेष ऑफरमेरठवासी धार्मिक स्थलों और की ओर अधिक रुख कर रहे. जिसको देखते हुए विशेष पैकेज बनाएं गए है. तीन रात , चार दिन का पैकेज 28000 से 65 हजार रुपए तक का है. इतना ही नहीं ग्रुप में घूमने वाले युवाओं की बात करें या फैमिली मेंबरों की बात करें तो इस स्पेशल रूप में वह छोटी गाड़ियों की भी बुकिंग कर रहे हैं. जिससे कि अपने परिवार के साथ वह घूम सके.40% लोग ही बुकिंग करा रहेदूसरी ओर यह भी देखा जाता कि सोसाइटी के लोग एक साथ धार्मिक स्थलों का दौरा करते हैं. इसीलिए 17 सीट की बुकिंग तेजी से हो रही है. गौरतलब है कि हर बार युवा गोवा मनाली शिमला महाराष्ट्र दिल्ली सहित अन्य राज्यों की तरफ रुख करते थे. जहां पर नए साल का जश्न मनाते थे. लेकिन अबकी बार यह बदलाव देखने को मिल रहा है. वहां सिर्फ 40% लोग ही बुकिंग करा रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 17:56 IST
Source link
Netanyahu says IDF killed Hezbollah military chief in Beirut strike
NEWYou can now listen to Fox News articles! Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu said Sunday that the Israel…

