मेरठ. सार्वजनिक क्षेत्र में कम दरों के माध्यम से आमजन को नेट की सुविधा मिले. अब केन्द्र सरकार के निर्देश अनुसार, पीएम वानी वाईफाई की सुविधा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जल्द पहुंचाने के लिए कार्य शुरू हो गया है. मेरठ की बात की जाए तो मेरठ में लाल कुर्ती के बाद गंगानगर में भी एसपीआईएल कंपनी द्वारा आई ब्लॉक में यह सुविधा शुरू की गई है, ताकि जो भी उपभोक्ता हैं वह सभी इस वाईफाई का उपयोग कर सके.एसपीआईएल के डायरेक्टर दिनेश कुमार गुप्ता ने News18 local से बताया कि छोटे दुकानदार के माध्यम से इस सुविधा को आम उपभोक्ता तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि बताया कि यह जिस क्षेत्र में भी लगाया जाएगा. उस क्षेत्र के 120 से ज्यादा उपभोक्ता आधे घंटे तक फ्री वाईफाई का उपयोग कर सकेंगे. उसके बाद ₹5 के शुल्क के साथ 24 घंटे अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते हैं. जैसे आधार सेवा केंद्र होते हैं. उसी तरीके से इसके भी केंद्र बनाए जाएंगे. जहां आसानी से के वाईफाई लग सके.ग्रामीण क्षेत्र में भी सुधरेगी कनेक्टिविटीदिनेश कुमार गुप्ताके अनुसार यह किसी भी मोबाइल कंपनी के साथ करार नहीं किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जो नेटवर्क की प्रॉब्लम रहती है. उससे भी यह समाधान मिलेगा. जैसे ही यह वाईफाई क्षेत्रों में लगेगा. वहां भी नेट की स्पीड बेहतर होगी.पर्यटन स्थल पर भी होगा कार्यडायरेक्टर का कहना है कि मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालय और पर्यटन स्थल पर सुविधा को प्रदान करने के लिए अधिकारियों से वार्ता की गई है. जिससे कि कम दरों के माध्यम से आने वाले पर्यटक सरधना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ सहित अन्य स्थानों पर घूमने आने वाले लोगों को नेटवर्क की प्रॉब्लम ना हो और आसानी से वह कम दरों में वाईफाई का शुल्क उठा सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 16:04 IST
Source link

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
New Delhi: The Enforcement Directorate (ED) has summoned former cricketers Robin Uthappa and Yuvraj Singh, and actor Sonu…