Uttar Pradesh

Meerut Jawan Se Marpeet Live: गांव वालों का टोल प्लाजा पर बवाल, फ्री करा दिया टोल, जवान से हुई थी मारपीट

Live nowLast Updated:August 18, 2025, 14:58 ISTMeerut Jawan Se Marpeet Live: मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर किसी बात को लेकर सेना के जवान कपिल की टोल कर्मचारियों से बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कपिल को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा था….और पढ़ेंटोल प्लाजा पर आर्मी जवान की पिटाईमेरठ :  मेरठ में भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ टोल टैक्स को लेकर कहासुनी के विवाद में खंभे से बांधकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रविवार रात लगभग 8 बजे की है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 8-10 लोग फौजी को घेरकर बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 8 से 10 लोग लाठी-डंडों से सेना के जवान को बेरहमी से पीट रहे हैं. साथ ही जवान के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. फिलहाल पुलिस ने 6 टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

Meerut Jawan Se Marpeet : ग्रामीणों का टोल प्लाजा पर हंगामामेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया. टोल प्लाजा पर फौजी की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीण भड़क उठे और जमकर तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने टोल प्लाजा फ्री करा दिया और पुलिस व टोल कर्मियों से भी उनकी झड़प हो गई. देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Meerut Jawan Se Marpeet: छुट्टी बिताकर ड्यूटी के लिए जा रहा था जवान
जानकारी के अनुसार, सेना के जवान का नाम कपिल कावड़ है. वह भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से हैं. बताया गया कि वह छुट्टियों पर अपने घर मेरठ आए थे. छुट्टी बिताकर वापस अपनी श्रीनगर पोस्ट पर लौटने के लिए मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे. गाड़ी में कपिल के साथ उनके चचेरे भाई भी थे. इस दौरान वह भौनी टोल बूथ पहुंचे. लेकिन टोल पर काफी लंबी-लंबी लाइनें थी.

Meerut Jawan Se Marpeet: क्या है विवाद की असली वजह?कपिल के भाई के अनुसार कपिल ने अपना आर्मी कार्ड दिखाते हुए खुद को स्थानीय निवासी और सेना का जवान बताया. उसने बताया कि उसे दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी है, इसलिए उसे जाने दिया जाए. लेकिन टोल स्टाफ ने दोबारा टोल मांगा. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई शुरू हो गई. वायरल वीडियो के अनुसार टोलकर्मी कपिल को लाठी-डंडे से पीट रहे थे. इसी दौरान कुछ हमलावर कपिल को एक खंभे से बांध देते हैं. जवान के हाथ पीछे खींच लेते हैं और उनमें से एक भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जवान की पिटाई करता है.

Meerut Jawan Se Marpeet: दोनों पक्षों ने दी तहरीरजवान के साथ मारपीट के बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सरुरपुर थाने में तहरीर दी है. जवान कपिल का आरोप है कि टोल स्टाफ ने उसका कार्ड छीन लिया और बुरी तरह पीटा. जबकि टोल स्टाफ का आरोप है कि पहले फौजी ने उन पर हमला किया. थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस वीडियो और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 14:53 ISThomeuttar-pradeshMeerut Jawan Se Marpeet Live: गांव वालों का टोल प्लाजा पर बवाल

Source link

You Missed

PM Modi embarks on visit to South Africa to attend G20 summit
Top StoriesNov 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर निकले हैं ग20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन दिवसीय यात्रा शुरू की है, जिसमें वह…

ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर! रेलवे ने मिडिल बर्थ खोलने का समय बदला
Uttar PradeshNov 21, 2025

बोर्ड एग्जाम टिप्स: मैथ से लगता है डर, तो स्मार्ट तैयारी से मिलेंगे सवालों के हल.. बस इन बातों का रखें ध्यान

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मैथमेटिक्स का डर आम बात है, लेकिन सही दिशा और रणनीति से यह…

Scroll to Top