Uttar Pradesh

MEERUT: बसपा का पूर्व मंत्री याकूब प्रदेश स्तर का माफिया घोषित, अब होगी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई



रिपोर्ट- निखिल अग्रवालमेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा मुस्लिम चेहरा और बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी समेत मेरठ के एक और अपराधी शारिक को प्रदेश स्तर का माफिया घोषित किया गया है. याकूब पर 15 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं और मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शारिक पर लगभग 12 मुकदमा दर्ज हैं.गौरतलब है कि बसपा शासनकाल में जिस याकूब कुरैशी की तूती बोलती थी, अब उसकी बोलती बंद है. हाल ही में गैंगस्टर एक्ट के तहत मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरेशी को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. करीब डेढ़ महीने पहले याकूब के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को भी गाजियाबाद से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.आखिर कैसे फंसी याकूब एंड फैमिलीबसपा सरकार में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर अपनी ही फैक्ट्री अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन करने का आरोप लगा था. इस मामले में 31 मार्च 2021 को 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. जिसमें से 10 लोग गिरफ्तार कर लिए गए थे. वहीं याकूब एंड फैमिली मौके से फरार हो गई थी. पूर्व मंत्री याकूब और उसके परिवार के खिलाफ मेरठ के खरखोदा थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी मामला दर्ज है. जिसके आधार पर जेल भेजा गया है और तब से जेल की सलाखों के पीछे हैं.गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी प्रभावी कार्रवाईमेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि याकूब कुरैशी और शारिक यह दो बड़े अपराधी हैं. जिन्हें चिन्हित कर प्रदेश स्तर का माफिया घोषित किया गया है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. याकूब कुरैशी के उपर 15 से अधिक मुकदमा दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है. यही कारण है कि सभी मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए प्रदेश स्तर का माफिया घोषित किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 16:57 IST



Source link

You Missed

State Department warns Americans in Japan after deadly spike in bear attacks
WorldnewsNov 14, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग जापान में रहने वाले अमेरिकियों को चेतावनी देता है कि भालू हमलों में हुई मौतों के बाद

जापान में भालू sightings के कारण अमेरिकियों को सावधानी बरतने की सलाह अमेरिकी विदेश विभाग ने जापान में…

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह।

झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में बुंदेलखंड की धरती सिर्फ वीरता…

Scroll to Top