Uttar Pradesh

Meerut became coronavirus free after 1 year and 8 months only one hospitalized person also discharged nodkp



मेरठ. उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला (Meerut Coronavirus Free) भी अब कोरोना मुक्त हो गया है. अब यहां कोविड-19 (COVID-19) का एक भी मरीज नहीं बचा है. शुक्रवार को इकलौते शख्स को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इस खबर से स्वास्थ्य विभाग की टीम उत्साहित है. कोरोना शून्य शब्द को सुनने के लिए मेरठ के लोगों के कान तरस गए थे. सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान ने बताया कि अब कोविड-19 का एक भी मरीज जिले में नहीं है. शुक्रवार को 3926 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला. उन्होंने बताया कि एक मात्र मरीज जो अस्पताल में भर्ती था, शुक्रवार को उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मेरठ में कोरोना के केस जरूर शून्य हो गए हैं, लेकिन डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मेरठ में डेंगू के 39 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. यहां डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1261 हो गया है. डेंगू के 312 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि 949 लोगों ने डेंगू को मात दे दी है. डेंगू के 89 मरीज जहां अस्पताल में भर्ती हैं वहीं 223 डेंगू के मरीज घर पर हैं.
वहीं कानपुर में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद वेस्ट यूपी में भी अलर्ट है. मेरठ मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब में भी जीका वायरस जांच की तैयारियां कर ली गई हैं. प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता और माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग ने बताया कि जीका की जांच के लिए मॉलीक्यूलर एवं सीरोलोजिकल मेथड का प्रयोग होता है.
प्रदेश सरकार ने कहा है कि लैब में उच्च गुणवत्ता के साथ वायरस की जांच की जा सकती है. इसके लिए अलग रिजेंट मंगवाने पड़ेंगे. सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जीका वायरस को लेकर मेरठ में हाईअलर्ट है. यहां विदेशों से आने वालों लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को विदेश से आने वालों की जानकारी देने के लिए कहा गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top