Uttar Pradesh

Meerut Air Pollution: दिवाली पर पटाखों के जश्न से जहरीली हुई मेरठ की हवा, बढ़ने लगे सांस के रोगी



रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ. भले ही दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए एनजीटी द्वारा पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई थी. उसके बावजूद भी दीपावली पर जमकर पटाखों की बिक्री हुई और उसके बाद आसमान में पटाखों की रंग बिरंगी रोशनी दिखाई दी. इससे मेरठ शहर में प्रदूषण बढ़ गया है. पॉल्यूशन विभाग के अनुसार, मेरठ में AQI 277 पार हो चुका है.
एनजीटी के आदेश के बाद मेरठ जिला प्रशासन द्वारा जहां भी पटाखों की बिक्री की जा रही थी, वहां बड़ी मात्रा में छापा मारकर दुकानों से पटाखे जब्त किए गए. इसके बावजूद भी शहर भर में बड़ी संख्या में पटाखे छोड़े गए. आसमान रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से जगमग दिखाई दिया. वहीं, पटाखों से निकलने वाले धुएं की वजह से सुबह के समय धुंध देखने को मिली, मानो जैसे हर तरफ कोहरा छा गया हो.
पॉल्यूशन से बढ़ रही सांस की दिक्कतNews18 Local से खास बातचीत करते हुए मेरठ के किडनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि जिस प्रकार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. उसका असर भी जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, पहले के मुकाबले अधिक मात्रा में सांस की दवाइयों की भी डिमांड बढ़ी है.
निगम की टीम कर रही है छिड़कावजिस तरीके से सड़क पर धुंध उड़ रही है. उसको रोकने के लिए भी मेरठ नगर निगम की टीम शहर भर के प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव करते नजर आ रही है, जिससे जो धुंध है वह ना उठे. वहीं, अन्य प्रकार के सभी उपायों को भी किया जा रहा है, ताकि वायु प्रदूषण का जो स्तर बढ़ रहा है. उसको सामान्य किया जा सके.
बताते चले की मेरठ में पटाखों का एक बड़ा कारोबार होता है. पहले की बात करें तो 40 से 50 के बीच दुकानों को लाइसेंस मिलता था. लाखों रुपए के पटाखे एक दिन में ही बिक जाते थे. उसी तरह का नजारा अबकी बार भी देखने को मिला. भले ही लाइसेंस वाली दुकानें कम थीं. ग्रीन पटाखों की ही अनुमति थी. उसके बावजूद बड़ी मात्रा में पटाखे बिकते हुए नजर आए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Air pollution, Air Quality Index AQI, Meerut newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 11:49 IST



Source link

You Missed

India cites Pakistan's 'history of illegal nuclear activity' after Trump's testing claim
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने पाकिस्तान की ‘अक्षरशः अवैध परमाणु गतिविधि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि’ का उल्लेख किया है ट्रंप के परीक्षण दावे के बाद

पाकिस्तान ने 1998 के बाद से कोई आधिकारिक परमाणु परीक्षण नहीं किया है, जब उसने राजस्थान में पोखरण-II…

What Supreme Court said on stray dogs menace, relocation and public safety
Top StoriesNov 8, 2025

वह उच्चतम न्यायालय क्या कहा है कुत्तों की भीड़बाजी, स्थानांतरण और सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक श्रृंखला के निर्देश जारी किए हैं जो गैर-जिम्मेदार कुत्तों के मुद्दे का…

Scroll to Top