मई की भीषण गर्मी में सड़ने लगे खीरा, तरबूज, और ककड़ी? हर 10 दिन पर करें ये उपाय

admin

इंग्लैंड दौरे के लिए पूर्व कोच ने लगाई इस ओपनर पर मुहर, हर फॉर्मेट का खिलाड़ी

Last Updated:May 02, 2025, 13:50 ISTFarming Tips For May : मई की भीषण गर्मी में खीरा, तरबूज और ककड़ी जैसे फल और सब्जियां सड़ने लगती हैं. बढ़ते तापमान से इन फलों और सब्जियों में फंगस और बैक्टीरिया का विकास हो जाता है, जिससे वे सड़ जाते हैं. ऐसे म…और पढ़ेंX

सब्जियां हाइलाइट्सगर्मी में कद्दूवर्गीय सब्जियों की नमी बनाए रखें.फल सड़ने से बचाने के लिए Indofil M-45 का छिड़काव करें.फल मक्खी से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड का उपयोग करें.शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के किसानों के लिए गर्मियों में सब्जियों की खेती मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है, लेकिन इसके लिए बेहतर देखभाल आवश्यक है. बढ़ते तापमान और कीटों के प्रकोप से फसल को नुकसान पहुंच सकता है. मई और जून के महीने में गर्मी का प्रकोप सब्जियों के लिए हानिकारक हो सकता है, खासकर कद्दू वर्गीय फसलों के लिए. इसलिए, किसानों को अपनी सब्जी की फसलों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात उद्यान विभाग के एक्सपर्ट डॉ. महेश कुमार ने बताया कि मई-जून के महीने में बढ़ता तापमान सब्जियों के लिए बेहद ही घातक साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि किसान सब्जियां की फसल का बेहतर रखरखाव करें ताकि उनको अच्छा उत्पादन मिल सके. कद्दू वर्गीय सब्जियां गर्मी की चपेट में सबसे ज्यादा आती हैं.

सिंचाई का सही समय और तरीकागर्मी में सब्जियों के पौधों में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है. नमी की कमी से पौधे सूख सकते हैं. ऐसे में 4 से 5 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें, लेकिन ध्यान रखें कि सिंचाई हमेशा शाम के समय ही करनी चाहिए. इससे उत्पादन और सब्जियों की गुणवत्ता बेहतर होती है.

सड़ने लगे हैं खीरा, तरबूज, और ककड़ीगर्मी में खीरा, तरबूज, ककड़ी, खरबूजा और लौकी में फल सड़ने की समस्या आम है. इसकी रोकथाम के लिए इंडोफिल एम 45 (Indofil M-45) नामक दवा का 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव करना चाहिए.

फल मक्खी से बचाव कैसे करें?गर्मी के मौसम में कद्दू वर्गीय सब्जियां जैसे खीरा, तरबूज और खरबूजा फल मक्खी (फ्रूट फ्लाई) के हमले का शिकार हो सकती हैं. यह कीट पत्तियों और तनों का रस चूसता है, जिससे पत्तियां मुड़ने लगती हैं और धीरे-धीरे पूरा पौधा नष्ट हो जाता है. बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड (Imidacloprid) नामक कीटनाशक के छिड़काव की सलाह देते हैं.

फ्रूट फ्लाई से होने वाला नुकसान और नियंत्रणतरबूज, खीरा और खरबूजा के लिए फ्रूट फ्लाई एक गंभीर खतरा है. यह फलों के अंदर अंडे देती है, जिससे फल सड़ने लगते हैं और उत्पादन में भारी कमी आती है. फ्रूट फ्लाई से प्रभावित फलों को इकट्ठा करके जला देना या मिट्टी में दबा देना चाहिए. इसके अलाव, खेत में जगह-जगह फेरोमैन ट्रैप लगाने से भी इस कीट से बचाव किया जा सकता है.
Location :Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureमई की भीषण गर्मी में सड़ने लगे खीरा, तरबूज, और ककड़ी? हर 10 दिन पर करें ये उपाय

Source link