Uttar Pradesh

मेडिकल स्टोर में घुसकर बंदरों ने खाई फायदेमंद दवाई…ORS और ENO का भी किया सेवन, देखें VIDEO



सनन्दन उपाध्याय/बलिया. जंगली जानवरों में सबसे ज्यादा शरारती बंदर की प्रजातियों को माना जाता है. बंदर राह चलते लोगों के हाथों से भी सामान छीनकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं कभी-कभार थप्पड़ लगाने से भी ये पीछे नहीं हटते हैं. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बंदर से ही जुड़ा हुआ है.

बलिया के टीडी कॉलेज चौराहा स्थित राज श्री मेडीकल स्टोर से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. यहां दवा की दुकान में रात के अंधेरे में चोरों की तरह घुसकर दो बंदरों ने खूब दवाइयां खाई. जिसकी लाइव तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है.

एक खा रहा था दवाई, दूसरा कर रहा था निगरानी

मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे से चोरी की घटना का खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गये. दुकान में चोरी से प्रवेश कर दो बंदरों ने जो कार्य प्रणाली को अंजाम दिया उसको देखकर सब चौंक गए. इन बंदरों की बुद्धिमानी इंसान के दिमाग को भी फेल कर दिया. एक बंदर दवा की दुकान में फायदेमंद दवाओं का सेवन कर रहा है. तो दूसरा बंदर अपने साथी की निगरानी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : इसे कहते हैं… रब ने बना दी जोड़ी; रशिया की यूना को वृंदावन में मिला जीवनसाथी

दुकानदार धनंजय कुमार वर्मा ने बताया कि रात के अंधेरे में दो बंदरो ने दुकान में घुसकर एंटीबयोटिक दवाइयां छोड़ बीकास्यूल टेबलेट, विटामिन सहित कई दवाइयों का सेवन किए हैं. ORS इलेक्ट्रोल और ENO खाकर डाइजेस्ट किया. बंदरों ने साइड इफेक्ट वाली दवाइयों का सेवन नही किया.

दुकान के अंदर सारी दवाइयां बिखरी पड़ी थी

दुकानदार ने बताया कि 15 से 20 हजार रुपये तक कि दवाइयों का नुकसान हुआ हैं. दुकानदार को सुबह जानकारी मिली कि दुकान के अंदर सारी दवाइयां बिखरी पड़ी है. कुछ दवाइयां गायब है जब उन्होंने अपना CCTV चेक किया तो असली चोर पकड़ा गया. करीब रात के 3 बजे दो बंदर उनके दुकान में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे. एंटीबायोटिक दवाइयां छोड़ बाकी कई दवाइयां खा गए, मलहम भी दांत से खोलकर नुकसान किए.
.FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 18:40 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top