Uttar Pradesh

मेडिकल डिवाइस पार्क में प्लाट के लिए 22 जुलाई को होगा ड्रा, जानें प्लान



नोएडा. मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) का इंतजार अब खत्म होने को है. 22 जुलाई को पार्क में प्लाट के लिए ड्रा निकाला जाएगा. पहले फेज में 136 प्लाट के लिए ड्रा निकाला जा रहा है. 136 प्लाट के लिए 176 कंपनियों आवेदन किया है. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सेक्टर-28 में यह पार्क विकसित किया जा रहा है. नॉर्थ इंडिया का यह पहला मेडिकल डिवाइस पार्क होगा. केन्द्र सरकार भी इसके लिए 100 करोड़ रुपये दे रही है. इस पार्क में सीटी और एमआरआई (MRI) जैसी बड़ी मशीनें भी बनेंगी. यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) की वजह से पार्क का काम रुक गया था.
350 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो मेडिकल डिवाइस पार्क कुल 350 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा. इसमे कुल 200 प्लॉट होंगे. पहले फेज में 110 हेक्टेयर जमीन पर 136 प्लॉट का आवंटन किया जाएगा. योजना के तहत पहले फेज में 1000 वर्गमीटर, 2000 और 4000 वर्गमीटर के  प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. जबकि दूसरे फेज में कुल 115 प्लॉट आवंटित करने की योजना है.
फ्लैटेड फैक्ट्री कॉन्सेप्ट पर भी होगी मेडिकल पार्क में काम
जानकारों की मानें तो फ्लैटेड फैक्ट्री कॉन्सेप्ट (एफएफसी) से ऐसे कारोबारी भी कारोबार शुरु कर सकते हैं जिनके पास कम पूंजी है. ज़मीन खरीदने और फैक्ट्री बनवाने से लेकर उसका स्ट्राक्चर तक तैयार कराने लायक लागत नहीं है. ऐसे में फ्लैटेड फैक्ट्री कॅन्सेप्ट बहुत ही काम आता है. इसके तहत अपने काम के हिसाब से फैक्ट्री में पहले से तैयार फ्लोर किराए पर लेकर काम शुरु किया जा सकता है.
नोएडा में आईटीएमएस से लैस होगा कांवड़ यात्रा का रूट, जानें प्लान
हेल्थ सेक्टर को मजबूत करना चाहती है सरकार
कोरोना महामारी में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने और चीन पर निभर्रता कम करने के लिए कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर मेडिकल उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल उपकरणों का निर्माण करने के लिए मेडिटेक पार्क की डीपीआर कलाम ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी (केआईएचटी) हैदराबाद बना रहा है.

इस मेडिटेक पार्क में करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है. भारत में अभी 20 प्रतिशत मेडिकल उपकरण बनाए जाते हैं. बाकी 80 प्रतिशत आयात किए जाते हैं. इस निभर्रता को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने यह पहल की है. यहां पर मेडिकल उपकरण बनने से कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Medical Devices, Noida news, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 09:13 IST



Source link

You Missed

PM, Shah to meet top cops in Chhattisgarh for final Maoist blow
Top StoriesNov 10, 2025

प्रधानमंत्री, शाह छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले के अंतिम ब्लो के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे

नक्सलवाद विरोधी अभियानों के अंतिम चरण के लिए रणनीतियों को फिर से संतुलित करने और वर्तमान प्रगति का…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

चंदौली समाचार: एनएच-29 रिंग रोड पर गंगा पुल बंद, 5 दिन तक आवागमन ठप रहेगा, सभी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे

चंदौली जिले में यातायात पुलिस ने आमजन को सूचित किया है कि एनएच-29 बाईपास, जिसे रिंग रोड के…

Scroll to Top