Measles cases continue to rise in USA America with 1024 Patient Mostly Children | यहां थम नहीं रहा मीजिल्स का सिलसिला, आधा साल भी नहीं बीता और 1000 से ज्यादा केस सामने आए

admin

Measles cases continue to rise in USA America with 1024 Patient Mostly Children | यहां थम नहीं रहा मीजिल्स का सिलसिला, आधा साल भी नहीं बीता और 1000 से ज्यादा केस सामने आए



Measles in USA: यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की तरफ से जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, अमेरिका में 2025 में अब तक खसरे (मीजिल्स) के 1,024 केस रिपोर्ट किए गए हैं, जो पिछले कई सालों की तुलना में तेज इजाफे को बयां करता है. इस साल सुपरपॉवर देश भर में खसरे के कुल 14 आउटब्रेक पाए गए हैं. सीडीसी एक आउटब्रेक को तीन या ज्यादा संबंधित मामलों के तौर पर डिफाइन करता है.
वैक्सीन न लगवाने वालों को ज्यादा खतरासीडीसी ने कहा कि 31 अमेरिकी जूरिडिक्शंस में कंफर्म इंफेक्शन की सूचना मिली है, जिसमें 128 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 3 मौतें हुई हैं. तकरीबन 96 फीसदी मामले उन लोगों में हुए हैं जिन्होंने या तो वैक्सीन नहीं लगवाया था या जिनका वैक्सिनेशन स्टेटस का पता नहीं था. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि इस साल का कुल आंकड़ा 2024 की तुलना में काफी ज्यादा है, जब पूरे साल में सिर्फ 285 मामले दर्ज किए गए थे. ये 2019 के बाद से सबसे ज्यादा सालाना आंकड़ा भी है, जब 1,274 मामले दर्ज किए गए थे.
वैक्सीन ही बचावसीडीसी ने जोर दिया कि खसरे को रोकने का सबसे असरदार तरीका टीकाकरण है. MMR (मीजिल्स, मम्पस, रूबेला) वैक्सीन की दो खुराकें इस बीमारी से मजबूत सेफ्टी देती हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, खसरा एक हाईली कंटेजियस वायरल इंफेक्शन है जो रिस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स और डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से फैलता है. जब एक संक्रमित शख्स सांस लेता है, खांसता है या छींकता है तो खसरा आसानी से फैलता है. यह गंभीर बीमारी, जटिलताओं और यहां तक कि मौत का कारण बन सकता है.
छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा खतराखसरा किसी को भी हो सकता है लेकिन यह बच्चों में सबसे ज्यादा कॉमन है. मीजिल्स रिस्पिरेटरी सिस्टम को इनफेक्ट करता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है. लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, नाक बहना और पूरे शरीर पर दाने शामिल हैं. कोई भी नॉन इम्यून इंसान (जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई या टीकाकरण करवाया लेकिन इम्यूनिटी डेवलप नहीं हुई) संक्रमित हो सकता है. जिन छोटे बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनमें खसरे की सीरियस कॉम्पलिकेशंस का रिस्क सबसे ज्यादा होता है.
कब हुई वैक्सीन की शुरुआत?बीमार होने या अन्य लोगों में इसे फैलाने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका वैक्सीन लगवाना है. टीका सुरक्षित है और आपके शरीर को वायरस से लड़ने में मदद करता है. 1963 में मीजिल्स वैक्सीन की शुरुआत और व्यापक टीकाकरण से पहले, तकरीबन हर 2 से 3 साल में बड़े पैमाने पर महामारी होती थी और इसके कारण अनुमानित 26 लाख मौतें होती थीं.
साल 2023 में दिखा था कहरसाल 2023 में खसरे से अनुमानित 107,500 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चे थे, जबकि सुरक्षित और लागत प्रभावी टीके उपलब्ध हैं. 2023 में खसरे के टीके की दोनों खुराकें 74 फीसदी बच्चों को मिलीं, और दुनिया के तकरीबन 83 फीसदी बच्चों को उनके पहले बर्थडे तक खसरे के टीके की एक खुराक मिली. इम्यूनिटी एनश्योर करने और आउटब्रेक को रोकने के लिए टीके की दो खुराकें देने की सिफारिश की जाती है, क्योंकि सभी बच्चों में पहली खुराक से इम्यूनिटी डेवलप नहीं होती है.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link