Uttar Pradesh

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, UP के मंत्री, MP-MLA को मिला स्पेशल टास्क, पहुंचे भोपाल



दिल्ली. मध्यप्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने अपनी कमजोर 78 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने जीत की रणनीति के तहत ही कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदो को कमजोर सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतार दिया है तो वहीं जीत की रणनीति बनाने के लिए यूपी के कई मंत्रियों और सांसदों को अलग-अलग जिलों में लगाया गया है. ये मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर विधानसभा चुनाव तक वहां प्रवास करेंगे और उन सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करेंगे.

यूपी सरकार के 12 मंत्रियों के साथ-साथ एक दर्जन से ज्यादा सांसद और विधायकों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रियों में बृजेश पाठक को भोपाल, बेबी रानी मौर्य को ग्वालियर, दयाशंकर सिंह को बालाघाट, दिनेश प्रताप सिंह को रायसेन, स्वतंत्रदेव सिंह को सतना, दयाशंकर मिश्र दयालु को दतिया, कपिल देव अग्रवाल को दमोह और अनिल राजभर को सिवनी जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

इनके साथ साथ मंत्री दिनेश खटीक, योगेंद्र उपाध्याय और विजय लक्ष्मी गौतम को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. जेपीएस राठौर को भोपाल संभाग की जिम्मेदारी मिली है जिसमें 5 जिलों की 25 विधानसभाएं शामिल हैं. इसके अलावा सांसद सुब्रत पाठक को सागर, हरीश द्विवेदी को बेबी रानी मौर्य के साथ ग्वालियर और पंकज सिंह को विदिशा जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

इन सभी मंत्रियों और सांसदों की बुधवार को भोपाल में बैठक हुई और उनके साथ जिलेवार सीटों पर रणनीति तैयार की गई. अब ये सभी लोग जल्दी ही अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर प्रवास करेंगे और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमीन पर पार्टी के पक्ष में जीत की रणनीति तैयार करेंगे.
.Tags: MP Assembly Elections, Politics, UP newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 18:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

पड़ोसी से आइडिया लेकर शुरू की खेती, 30000 की लागत में आज शिमला मिर्च की इस वैरायटी से किसान कमा रहा लाखों

गोंडा: आज के समय में खेती सिर्फ पेट भरने का जरिया नहीं, बल्कि मुनाफे का बड़ा बिजनेस बनती…

Scroll to Top