Uttar Pradesh

Mayawati gave advice to SP on Twitter – give tickets to your party people instead of defectors – मायावती ने दी सपा को नसीहत



नोएडा. उत्तर प्रदेश विधानसभा से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती अब ट्विटर पर भी एक्टिव रहने लगी हैं. रविवार दोपहर ढाई बजे के आसपास उन्होंने दनादन तीन ट्वीट कर दलबदलुओं पर निशाना साधा है. साथ ही समाजवादी पार्टी को सलाह दी है कि इन दलबदलुओं को सपा में शामिल करने से कोई फायदा नहीं होने वाला. ऐसे दरबदलुओं को पार्टी में शामिल करने से न तो कुनबा बढ़ता है, न जनाधार. बल्कि इससे पार्टी कमजोर ही होती है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा ‘बी.एस.पी. व अन्य विरोधी पार्टियों के भी निष्कासित किए गए लोगों को सपा में शामिल किये जाने से इस पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे यह और भी घटता व कमजोर होता हुआ ही चला जाएगा।’
इसे भी पढ़ें : फर्रुखाबाद: जिला जेल को कैदियों ने किया हाईजैक, कई जगह आगजनी, फायरिंग की भी सूचना
मायावती की दूसरी सलाह
अपने पहले ट्वीट के कनेक्शन में उन्होंने दूसरा और तीसरा ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्वीट किया ‘जबकि सपा को यह मालूम होना चाहिये कि ऐसे स्वार्थी व दलबदलू किस्म के लोगों को लेने से, इनकी खुद की अपनी पार्टी में टिकटार्थी लोग अब बहुत गुस्से में हैं, जो अधिकाशः बी.एस.पी. के सम्पर्क में हैं। वैसे भी वे चुनाव में अन्दर-अन्दर इस पार्टी को काफी नुकसान पहुँचाने वाले हैं।’

मायावती के ट्वीट का स्क्रिनशॉट.

इसे भी पढ़ें : कानपुर में जीका वायरस के मिले 10 नए केस, 89 पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
सपा के लिए तीसरी सलाह
मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में सपा को सलाह दी कि दूसरी पार्टी से आए विधायकों या अन्य लोगों को टिकट देने से बेहतर होगा कि अपनी पार्टी के लोगों को प्रमोट किया जाए. इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया ‘लेकिन बी.एस.पी. के लोग ऐसे में दूसरी पार्टियों के विधायकों व अन्य लोगों के टिकट कटने पर उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिलवाने से ज़रूर परहेज़ करें तथा उनके स्थान पर अपनी पार्टी के लोगों को ही टिकट देने पर ज्यादा ज़ोर दें तो यह उचित होगा।’पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top