Last Updated:January 15, 2026, 19:24 ISTबसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा बीजेपी में ब्राह्मणों की उपेक्षा के आरोपों को लेकर योगी सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मायावती यह भूल जाती हैं कि बसपा एक या दो जाति के लोगों की पार्टी है. बसपा सुप्रीमो मायावती आज भी दो जातियों तक सीमित हैं.बसपा चीफ मायावती ने दिखाई राजनीतिक ताकत.लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी वक्त हो. लेकिन चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. कोई पीडीए साध रहा है, तो कोई ओबीसी. लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने ब्राह्मण काड खेलकर विपक्ष को एक धुरी पर लाकर रख दिया है. बसपा सुप्रीमो ने बारी-बारी से बीजेपी और सपा पर कटाक्ष किया. मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों के साथ अन्याय हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2027 में पीडीए मुंह देखता रह जाएगा. अब मायावती के इस बयान पर सपा-भाजपा दोनों ने एक साथ आड़े हाथ ले लिया है.
सपा-भाजपा दोनों हुए हमलावरबसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा बीजेपी में ब्राह्मणों की उपेक्षा के आरोपों को लेकर योगी सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मायावती यह भूल जाती हैं कि बसपा एक या दो जाति के लोगों की पार्टी है. बसपा सुप्रीमो मायावती आज भी दो जातियों तक सीमित हैं. जबकि भाजपा सभी जातियों की पार्टी है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बी बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मायावती का अस्तित्व खत्म हो चुका है. इसके अलावा शिवपाल यादव ने पिछले चुनावों में बसपा के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मायावती के कितने एमपी-एमएलए हैं. सपा पार्लियामेंट में सबसे बड़ी पार्टी है. जनता का रुझान सपा की तरफ है.
2027 विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपाबहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 सहित देश में होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में अपना 70वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने स्पष्ट किया, “हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सभी चुनाव अकेले लड़ना अधिक उचित समझा है. किसी भी पार्टी के साथ किसी भी चुनाव में किसी प्रकार का गठबंधन नहीं किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि यह भरोसा हो जाता है कि किसी गठबंधन सहयोगी पार्टी के खासकर अगड़ी जातियों के वोट बसपा को स्थानांतरित हो सकते हैं, तभी गठबंधन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वर्षों लग सकते हैं.
‘जनता पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है’मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बसपा के चार कार्यकालों को याद करते हुए एक बार फिर 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि इसे साकार करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह जुट गए हैं, ताकि इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य जातिवादी पार्टियां विभिन्न हथकंडे अपना रही हैं जिनका मुंहतोड़ जवाब देकर उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार बसपा की सरकार बनानी है.
अखिलेश यादव-सीएम योगी ने दी बधाईमायावती के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्रीराम से आपके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.” समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, “आदरणीय सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उन्हें स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएं.” उन्होंने आगे लिखा, “शोषित, वंचित, उत्पीड़ित और उपेक्षित समाज के मान-सम्मान एवं अधिकारों के लिए उनका संघर्ष निरंतर बना रहे—इसी कामना के साथ पुनः जन्मदिन की बधाई.” बसपा प्रमुख मायावती का आज 70वां जन्मदिन है, जिसे पार्टी पूरे प्रदेश में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मना रही है.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :January 15, 2026, 19:24 ISThomeuttar-pradeshमायावती ने बुनी ऐसी चुनावी माया, एक सुर में विपक्ष आया, SP-BJP ने लिया आड़े हा

