Mayank Yadav: 22 साल के भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वापसी कर चुके हैं. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच खेला. इस तूफानी पेसर ने पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते फ्रेंचाइजी के लिए शुरुआती 9 मैच मिस किए, लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. IPL में लौटते ही मयंक ने दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में इन फॉर्म रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसाया. वह यहीं नहीं रुके, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को तो चारों खाने चित करते हुए बोल्ड मार दिया.
रोहित ने लगाए दो छक्के तो मयंक ने किया हिसाब बराबर
टॉस ऋषभ पंत ने जीतकर बॉलिंग चुनी. लंबे समय बाद एक्शन में उतरे मयंक यादव को लखनऊ के लिए पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली. उन्होंने इस ओवर में 6 रन दिए. उनके दूसरे ओवर की शुरुआत में रोहित शर्मा सामने थे. पहली गेंद वाइड होने के बाद रोहित ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए. मयंक ने इसका हिसाब उन्हें प्रिंस यादव के हाथों कैच आउट कराकर लिया. ओवर की 5वीं गेंद मयंक ने स्लोवर वन फेंकी, जिस पर रोहित शर्मा ने शॉर्ट थर्ड लेग पर आसान सा कैच थमा दिया. रोहित की पारी 12 रनों पर खत्म हुई.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
MI के कप्तान को मारा बोल्ड
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं, मयंक ने तूफानी बैटिंग करने वाले हार्दिक पांड्या को भी आउट किया. पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर ऐसा हुआ. मयंक ने एक गुड लेंथ गेंद फेंकी, जो बेल्स उड़ाती हुई निकल गई. हार्दिक पांड्या चारों खाने चित नजर आए. हार्दिक 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
थोड़े महंगे साबित हुए मयंक
हालांकि, मयंक यादव इस मैच थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर के दौरान 10 की इकॉनमी रेट से 40 रन लुटाए और दो विकेट झटके. लेकिन उन्होंने दो ऐसे बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया, जो क्रीज पर टिके रहते तो लखनऊ के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते थे. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हालांकि, चोट के कारण वह टूर्नामेंट के शुरुआती फेज से चूक गए.
लगातार 150 KMPH की स्पीड से बॉलिंग कर चमके थे
मयंक यादव आईपीएल 2024 सीजन के दौरान लगातार 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी करके चर्चा में आए थी. हालांकि, वह सिर्फ चार मैच ही खेल पाए और चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. 2024 सीजन में मयंक के 4 मैचों में 7 विकेट लिए. उनकी तूफानी रफ्तार से सेलेक्टर्स प्रभावित हुए, जिसके बाद मयंक को अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू का मौका मिल गया. हालांकि, पीठ की चोट के कारण वह तब से खेल से बाहर रहे और अब इस मैच से एक्शन में लौटे हैं.
India’s first nature-themed airport terminal to open in Guwahati, PM Modi to inaugurate on Saturday
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi will on Saturday embark on a two-day visit to Assam, during which he…

