Sports

mayank yadav bags many records in first two ipl matches spell fastest ball in ipl lsg vs rcb | Mayank Yadav: मयंक यादव की तूफानी रफ्तार से थर-थर कांपे बल्लेबाज, IPL में लगाई रिकार्ड्स की झड़ी; वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका



Mayank Yadav Records: लखनऊ सुपर जायंट्स के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव इस समय इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं. आईपीएल में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले मयंक ने अपनी खूंखार रफ्तार से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए आईपीएल के 15वें मुकाबले में मयंक की रफतार का जबरदस्त कहर देखने को मिला. उन्होंने लगातार 150+ की स्पीड से गेंद फेंकते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस सीजन की सबसे तेज फेंकने के साथ ही मयंक ने अपने नाम कई ऐसे रिकॉर्ड कर लिए जो किसी भी गेंदबाज के लिए सपने जैसा है. मयंक के इस टॉप क्लास प्रदर्शन के चलते लखनऊ की टीम ने इस सीजन में दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ ने RCB को 28 रन से उसी के घर में रौंद दिया.
फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 11वें मैच में डेब्यू करने वाले मयंक ने अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने इस मैच में भी तूफानी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में इस युवा बॉलर ने कमाल ही कर दिया. 156.7 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी, जो इस आईपीएल सीजन की अब तक की सबसे तेज गेंद है. सिर्फ तेज रफ्तार गेंद ही नहीं, इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
मलिंगा के क्लब में शामिल
RCB के खिलाफ इस मैच में मयंक ने 3 विकेट लिए. इसके साथ ही वह दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. दरअसल, वह शुरुआती दो आईपीएल मैचों में 3+ विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इनसे पहले 5 गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं. लसिथ मलिंगा, अमित सिंह, मयंक मारकंडे, के कूपर और जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती दो आईपीएल मैचों में 3+ विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड
मयंक यादव को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू आईपीएल मैच में शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके बाद RCB के खिलाफ मैच में भी उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वह आईपीएल करियर के शुरुआती दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले कोई भी प्लेयर ऐसा नहीं कर सका है.
इस रिकॉर्ड पर भी कब्जा
लगातार तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले मयंक ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 155+ kph की स्पीड से बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वह सिर्फ 2 आईपीएल मैचों में ही 3 बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं, भारतीय पेसर उमरान मलिक ऐसा 2 बार कर पाने में कामयाब हुए हैं. विदेशी पेसर एनरिक नॉर्खिया भी 2 बार 155+ kph की रफ्तार से गेंद आईपीएल में फेंक चुके हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…आज अनजान चीजों का खतरा ज्यादा, इस चीज का दान बचाएगी जान – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को…

Telangana HC Summons HYDRAA Chief In Bathukammakunta Contempt Case
Top StoriesNov 1, 2025

तेलंगाना हाईकोर्ट ने बथुकम्माकुंटा में अवमानना मामले में हाइड्राा के प्रमुख को सम्मन किया

हैदराबाद: तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाइड्राा के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ को 27 नवंबर को एक अवमानना मामले में…

Red Cross transfers three bodies to Israeli authorities in rare coordination
WorldnewsNov 1, 2025

लाल क्रॉस ने तीन शवों को इज़राइली अधिकारियों को देने के लिए असामान्य समन्वय में स्थानांतरित किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रॉस रेड (आईसीआरसी) ने गुरुवार को यह घोषणा की कि उसने “दोनों पक्षों की मंजूरी और अनुरोध…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

कानपुर न्यूज़ : “28 दिन में कैसे होगा 6 महीने का सिलेबस…,” कानपुर की इस विश्वविद्यालय में परीक्षा की डेट आते ही हंगामा

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिससे छात्र और…

Scroll to Top