Uttar Pradesh

मौलाना शहाबुद्दीन ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा खत, कहा- PFI बना सकता है दूसरा कट्टरपंथी संगठन



हाइलाइट्सऑल इंडिया मुस्लिम जमात प्रमुख ने PFI बैन को सही ठहरायाकहा हम पिछले 2 साल से कर रहे थे बैन की मांगबरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में PFI को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन का बड़ा बयान सामने आया है. मौलाना ने कहा कि सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद कट्टरपंथी कहीं नये नाम से पुनः संगठन न खड़ा कर लें. इसी चिंता के साथ दरगाह आला हज़रत से संबंधित संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विख्यात मुस्लिम रिसर्च स्कॉलर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत सरकार ने पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर 27 सितंबर 2022 को प्रतिबंध लगाकर अच्छा कदम उठाया है. भारत के सुन्नी सूफ़ी बरेलवी मुसलमानों ने हुकूमत के इस फैसले का भरपूर समर्थन किया है. मौलाना ने कहा कि PFI संगठन देश भर में अपनी कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहा था.
मौलाना ने याद दिलाते हुए कहा कि हम दो वर्ष से PFI को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध हुकूमत का देर से उठाया गया बेहतर कदम है. उन्होंने गृह मंत्री से इस ओर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देने का आग्रह किया है. साथ ही अंदेशा जताते हुए कहा कि विगत वर्षों में इस्लामिक स्टूडेंट्स ऑफ मूवमेंट (सिमी) पर भी भारत सरकार ने 6 अगस्त 2008 को प्रतिबंध लगाया था. जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. जिसके बाद भूमिगत हुए उन्हीं कट्टरपंथियों ने PFI नाम से पुनः उसी कट्टरपंथ की बुनियाद पर नया संगठन गठित कर लिया और हुकूमत को भनक भी नहीं लगी.
सिमी वाली गलती न दोहराए सरकारमौलाना ने कहा कि सिमी और पीएफआई दोनों ही मुस्लिम नौजवानों को टारगेट कर रहे थे क्योंकि इनकी विचारधारा कट्टरपंथी थी. मौलाना ने आगे कहा कि दस वर्ष में पीएफआई परवान चढ़ गया. उन्होंने कहा कि खुल्लम खुल्ला देश के हर राज्य और सैकड़ों शहरों में PFI की ब्रांच कामय होती रही. कट्टरपंथी  लिट्रेचर प्रेस से छप कर लाखों की तादाद में बंटता रहा. सरकारी विभाग खरगोश की तरह सोता रहा. उन्होंने सरकार को सचेत करते हुए कहा कि कट्टरपंथी फिर से दूसरे नाम से कोई संगठन खड़ा कर सकते हैं. वर्तमान सरकार को पिछ्ली सरकारों की तरह गलती नहीं करना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, PFI, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 12:05 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top