Uttar Pradesh

मौका पाते ही…सहारनपुर में PDA पाठशाला खोलकर नेताजी बच्चों को पढ़ाने लगे…A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल

Last Updated:July 30, 2025, 22:00 ISTSaharanpur News : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था “PDA पाठशाला” चलाकर बच्चों को शिक्षित किया जाएगा. जहां सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं, ये स्कूल वहां-वहां खोले जाएंगे.सहारनपुर. समाजवादी पार्टी के नेता इन दिनों नए-नए कामों की वजह से चर्चा में हैं. यूपी के सहारनपुर में एक सपा नेता ने अपने घर में ही पाठशाला लगा दी, जिसमें बच्चों को A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर भीमराव अंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. नेताजी का तर्क है कि यूपी की भाजपा सरकार जहां पाठशालाओं को बंद कर रही है, वो पीडीए पाठशाला खोलकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. A फॉर अखिलेश पढ़ाने के पीछे उनका तर्क यह है कि आने वाली पीढ़ियां अपने नेताओं के बारे में जान सकें.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि “PDA पाठशाला” चलाकर बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जाएगा. अखिलेश ने पार्टी नेताओं से अपील की थी कि समाजवादी साथी उन गांवों में टीमें बनाएं, जहां सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं. उन्होंने शिक्षित युवाओं, पार्टी समर्थकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से पीडीए पाठशालाएं स्थापित करने और बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य संवारने की दिशा में काम करने की अपील की.

रोज बढ़ रही संख्या

सहारनपुर में पीडीए पाठशाला लगाने वाले सपा कार्यकर्ता फरहाद आलम गाड़ा ने लोकल 18 से कहा कि यह पाठशालाएं हमारे नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शुरू की गई है. जहां-जहां उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों के स्कूल बंद करेगी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता PDA पाठशाला लगाकर PDA समाज के बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे. जब तक बीजेपी सरकार मनमानी करती रहेगी, PDA की क्लास चलती रहेगी. एक दिन पहले शुरू इस पाठशाला में पहले ही दिन 40 बच्चे पहुंच गए, जो अगले दिन बढ़कर 60 हो चुके हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी से जहां-जहां पर स्कूल बंद हुए, वहां की लिस्ट मांगी जा रही है ताकि समाजवादी पार्टी की यह पाठशालाएं वहां पर भी चलाई जा सकें.

फरहाद ने कहा कि भाजपा अपने लिए बड़े-बड़े कार्यालय खोल रही है लेकिन स्कूलों को बंद कर रही है. क्योंकि बच्चे पढ़ेंगे तो सवाल करेंगे. शिक्षा सवालों को जन्म देती है और सरकार यह नहीं चाहती. अभी तो सिर्फ शुरुआत है. आने वाले समय में बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. हमारे नेता अखिलेश यादव है इसलिए A फॉर एप्पल. एप्पल खाओगे तो स्वस्थ रहोगे और अखिलेश को लाओगे तो खुशहाल रहोगे. अखिलेश को लाओगे तो शिक्षा मिलेगी, अखिलेश को लगाओगे तो रोजगार मिलेगा. इसी तरह B फॉर भीमराव अंबेडकर. M फॉर मुलायम सिंह यादव. D फॉर डिंपल यादव. फरहाद कहते हैं कि इससे बच्चों को पता चलेगा कि महापुरुष और नेता कौन हैं.Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshPDA पाठशाला खोलकर नेताजी बच्चों को पढ़ा रहे…A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का मेष राशिफल : मेष राशि की आज बढ़ेगी प्रतिष्ठा, नए रिश्ते शुरू करने के लिए दिन शुभ, ये काम भी जरूरी – उत्तर प्रदेश न्यूज

मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ होने वाला है। ज्योतिष के अनुसार,…

Scroll to Top