Last Updated:July 03, 2025, 19:51 ISTMau Sadar By- Election: मऊ सदर विधानसभा सीट पर इन दिनों हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. चर्चा तेजी से है कि अगर उपचुनाव हुआ तो बाहुबली ब्रजेश सिंह यहां से अब्बास अंसारी के सामने चुनाव लड़ सकते हैं. बाहुबली बृजेश सिंह और अब्बास अंसारी की तस्वीर. मऊ. अब्बास अंसारी को हेट स्पीच के मामले में 2 साल की सजा होने के बाद सदर विधानसभा में यह कयास लगाया जा रहा है कि अब उपचुनाव होगा. ऐसे में मऊ के सदर विधानसभा में बाहुबली बृजेश सिंह का नाम काफी तेजी से चर्चा में है. अब मऊ की जनता बृजेश सिंह और अब्बास अंसारी के बीच किस नेता को पसंद करती है यह जानने के लिए लोकल 18 की टीम मऊ सदर विधानसभा सीट पर पहुंची.
यहां जनता से जानने की कोशिश कि बृजेश सिंह और अब्बास अंसारी के बीच जनता किसे पसंद कर रही है. लोकल 18 से बात करते हुए राहुल बताते हैं कि सदर विधानसभा सीट पर माफियाओं का शुरू से कब्जा रहा है मुख्तार अंसारी पांच बार यहां से विधायक रहे हैं और अब्बास अंसारी एक बार विधायक रहे हैं. हालांकि अभी इनका मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि यहां उपचुनाव होना तय है.
अगर उपचुनाव होता है तो यहां बाहुबली बृजेश सिंह अब्बास अंसारी पर भारी पड़ेंगे. हालांकि अब्बास अंसारी भी कम नहीं है लेकिन अब उनके समर्थक खुलकर सामने नहीं आएंगे. जिस वजह से अब्बास अंसारी को चुनाव लड़ने में कुछ परेशानियां हो सकती है. सदर विधानसभा पर स्वर्ण काफी अहमियत रखते हैं, क्योंकि लगभग 58,000 उनका वोट है अगर देखा जाए तो बृजेश सिंह यदि यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो 40,000 उनका वोट बैंक बना रहेगा.
बाहुबली बृजेश सिंह सत्ता पक्ष से एमएलसी चुने गए हैं. यदि वह यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो समर्थक और अन्य लोग भी उनके साथ खुलकर आ जाएंगे जिससे उनको चुनाव जीतने में काफी आसानी होगी. अभिषेक बताते हैं कि बृजेश सिंह का इस बार उपचुनाव में नाम काफी तेजी से चल रहा है. हालांकि जब तक मुख्तार अंसारी जिंदा था बृजेश सिंह कभी इस सदर सीट पर अपनी नजर नहीं लगाए. लेकिन अब मुख्तार अंसारी के न रहने से बृजेश सिंह की नजर इस सीट पर है, जो कभी मुख्तार अंसारी का गढ़ माना जाता था.
क्योंकि मुख्तार अंसारी इस सीट से 1995 से 5 बार विधायक रहा और वर्तमान में उसका लड़का अब्बास अंसारी सीट से विधायक था. लेकिन हेट स्पीच के मामले में उसे 2 साल की सजा सुनाई गई है. अब यहां यह कयास लगाया जा रहा है कि यहां उप चुनाव होना तय है. यदि यहां उपचुनाव होता है तो अब्बास अंसारी से ज्यादा प्रभाव बृजेश सिंह का रहेगा, क्योंकि बृजेश सिंह सत्ता पक्ष से एमएलसी है और सत्ता पक्ष का यह चुनाव होगा. लेकिन यदि ओमप्रकाश राजभर अपने परिवार से किसी सदस्य को इस चुनाव में लेकर आते है तो यह सीट एनडीए के खाते से जा सकती है. क्योंकि यदि ओम प्रकाश राजभर किसी अपने परिवार के सदस्य को लड़ाएंगे तो यहां वह कामयाब नहीं हो पाएंगे.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mau Aima,Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमऊ सदर उपचुनाव में क्या अब्बास अंसारी को बाहुबली बृजेश सिंह दे पाएंगे टक्कर?