मात्र 70 दिनों में डबल हो जाएगी किसानों की आमदनी, गन्ने के साथ खेतीहर कर रहे इस फसल की खेती

admin

मात्र 70 दिनों में डबल हो जाएगी किसानों की आमदनी, गन्ने के साथ खेतीहर कर रहे..

Last Updated:May 22, 2025, 11:35 ISTलखीमपुर खीरी के किसान अब गन्ने के साथ उड़द की खेती की ओर बढ़ रहे हैं. यह फसल 70 दिनों में तैयार होती है, कम लागत में अधिक मुनाफा देती है और बाजार में इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है.X

उड़द हाइलाइट्सकिसान गन्ने के साथ उड़द की खेती कर रहे हैं.उड़द की फसल 70 दिनों में तैयार होती है.उड़द की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा होता है.अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर-  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले को ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है, क्योंकि यहां की 80% आबादी गन्ने की खेती पर निर्भर है. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. किसान धीरे-धीरे पारंपरिक गन्ने की खेती के साथ-साथ दूसरी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं. इन दिनों सबसे अधिक रुचि उड़द की खेती में देखी जा रही है, जो कम लागत में अच्छा मुनाफा दे रही है.

रबी फसलों के बाद उड़द की खेती की ओर रुझानरबी सीजन की अधिकतर फसलें पक चुकी हैं और कई इलाकों में उनकी कटाई तेजी से जारी है. ऐसे में किसान अब अपने खेतों में खाली समय और जमीन का बेहतर उपयोग करने के लिए दालों की खेती, खासकर उड़द की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यह खेती न केवल मिट्टी को लाभ पहुंचाती है बल्कि कम लागत में अधिक आमदनी भी देती है.

2 बीघे में उड़द की खेती से शानदार मुनाफाखीरी जिले के किसान छोटे लाल पिछले 5 वर्षों से लगातार उड़द की खेती कर रहे हैं. इस साल उन्होंने 2 बीघे खेत में उड़द बोई है. उनका कहना है कि 30 मई तक फसल पककर तैयार हो जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि एक बीघा में लगभग ₹5000 का खर्च आता है और वहीं से हम 25 से 30 हजार रुपये तक की आमदनी कर लेते हैं.

70 दिन में तैयार, बाजार में बढ़ी मांगउड़द की फसल सिर्फ 70 से 75 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे किसानों को जल्दी लाभ मिलने लगता है. वर्तमान में बाजार में उड़द दाल की कीमत ₹100 से ₹140 प्रति किलो के बीच है. ऐसे में छोटे किसान भी न्यूनतम निवेश में उच्च लाभ अर्जित कर सकते हैं.

उड़द बनी किसानों की पसंदउड़द दाल की खेती में पानी की जरूरत भी कम होती है और यह कई प्रकार की मिट्टी में आसानी से हो जाती है. यही कारण है कि गन्ने जैसी भारी लागत वाली फसलों के साथ-साथ अब किसान उड़द को भी अपनाने लगे हैं. यह फसल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रही है.
Location :Kheri,Uttar Pradeshhomeagricultureमात्र 70 दिनों में डबल हो जाएगी किसानों की आमदनी, गन्ने के साथ खेतीहर कर रहे..

Source link