Uttar Pradesh

मथुरा सौर्य यात्रा: मथुरा में आज विहिप और बजरंग दल की शौर्य यात्रा, देवकीनंदन ठाकुर होंगे शामिल, हाई अलर्ट

मथुरा में आज विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल की शौर्य यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी शामिल होंगे. यह यात्रा मथुरा के वेद मंदिर से शुरू होगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए आगे बढ़ेगी. इस शौर्य यात्रा को लेकर आयोजकों का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब मथुरा की बारी है. पोस्टर पर महाकाव्य पात्र भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु के शौर्य रूप के चित्र भी लगाए गए हैं, ताकि लोगों में धार्मिक उत्साह और जागरूकता बढ़ाई जा सके.

वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारी कन्हैयालाल अग्रवाल, गोकुलेश गौतम, डॉ. नितिन चौधरी और वसंत भाटिया इसके मुख्य आयोजकों में शामिल हैं. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ये शौर्य दिवस अयोध्या में राम मंदिर बना जिन कारणों से बना उसकी वजह से शौर्य दिवस मनाया जा रहा है और एक और संकल्प है कि मथुरा अभी बाकी है. जो लोग मुर्शिदाबाद में इकट्ठा हो रहे हैं वह स्पष्ट करें कि बाबर के विचारों को पसंद करते हैं क्या? अगर वो बाबर के विचारों को लाइक करते हैं तो वो देश के प्रति समर्पित नहीं हैं और उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुर्शिदाबाद में कोई शिलान्यास नहीं हुआ है सिर्फ फीता काटा है जहां-जहां बाबर के नाम पर शिलान्यास होगा वहां विध्वंस होगा बाबर के नाम का. वहां मस्जिद बना कर दिखाएं और फिर हम दिखाएंगे कि हम क्या करते हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे कन्हैया जब तक स्वतंत्र न हो जाएं तब तक सनातनियों को चैन से घर में नहीं बैठना है. बाबर देश का शत्रु है और जो बाबर की विचारधारा रखता है वो देशद्रोही है. इनको वहां भेजना चाहिए जहां से बाबर आया था. शहर में लगाए गए कुछ विवादित होर्डिंग्स के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. वीएचपी ने बयान जारी कर कहा कि अयोध्या हुई हमारी, अब मथुरा की बारी. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 25, 2026

इतिहास रचने जा रहा मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, पहली बार होंगी परीक्षाएं, पहला पेपर 27 जनवरी को

Mirzapur latest news : मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं…

Scroll to Top